13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी-20 में पहली बार जिले के तीन खिलाड़ी चयनित

-लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर आकाश सिंह, राम मोहन चौहान, अव्यांश सिंह है खिलाड़ी

2 min read
Google source verification
सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी-20 में पहली बार जिले के तीन खिलाड़ी चयनित

सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी-20 में पहली बार जिले के तीन खिलाड़ी चयनित

भरतपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी-20 के इतिहास में पहली बार भरतपुर जिले से एक साथ तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में जनवरी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम चयन हेतु आरसीए की ओर से चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान पूरे राजस्थान में से छह टीम बनाई गई हैं। कोरोना महामारी के कारण हर जिले से चार खिलाडिय़ों को ट्रायल में बुलाया गया था। इस प्रकार संपूर्ण ट्रायल प्रक्रिया में लगभग पूरे राजस्थान से 140 खिलाडिय़ों को बुलाया गया था तथा पिछले सीजन के खेले हुए 60 खिलाडिय़ों को मिलाकर 200 खिलाडिय़ों में से 90 खिलाडिय़ों का चयन कर चैलेंजर ट्रॉफी की टीम बनाई गई है। इसमें भरतपुर जिले से तीन खिलाड़ी चयनित हुए हैं। आकाश सिंह का चयन लक्ष्मण सिंह एकादश में हुआ है, राम मोहन चौहान का चयन हनुमत सिंह एकादश में हुआ है एवं अव्यांश सिंह का चयन एसके जिब्बू टीम में हुआ है। यह चैलेंजर ट्रॉफी 15 दिसंबर 2020 से जयपुर के आरसीए एकेडमी एवं जयपुर के विभिन्न क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगी। इन तीनों खिलाडिय़ों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई। आकाश सिंह नगर के गांव नगला राम रतन का निवासी है। लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर पूर्व में अंडर-19 वल्र्ड कप खेल चुके है। अंडर-19 एशिया कप खेल चुके हैं। राजस्थान से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं तथा 2020 राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की टीम के सदस्य भी हैं। भरतपुर जिले से सबसे ज्यादा और बड़ी क्रिकेट खेल चुके हैं। अव्यांश सिंह भरतपुर शहर के राजेंद्र नगर निवासी है। राइट हैंड ओपनर बैट्समैन पूर्व में अंडर-14 राजस्थान की टीम में खेल चुके हैं तथा अंडर-16 और अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी पूर्व में खेल चुके हैं। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव लक्ष्मीनारायण, राकेश मितल, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, जिला क्रिकेट संघ के सदस्य नीरज शर्मा, नाहर सिंह, संजीव तिवारी, संजय लवानिया, खिलाड़ी साकेत गौतम, शांतनु मदेरणा, अवधेश खटाना, दिव्यांश चतुर्वेदी एवं जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, मनोज खटाना, राजेश गुंबर एवं हरीश चौधरी आदि थे।