भरतपुर

अब राशन कार्ड की जगह लेगा जनाधार, तीन पंचायत समिति पायलट प्रोजेक्ट में शामिल

-नगर, रूपवास व सेवर पंचायत समिति के साथ वैर नपा भी शामिल

भरतपुरJul 02, 2021 / 02:09 pm

Meghshyam Parashar

अब राशन कार्ड की जगह लेगा जनाधार, तीन पंचायत समिति पायलट प्रोजेक्ट में शामिल

भरतपुर . परिवार की खास पहचान के प्रतीक राशन कार्ड की जगह अब जनाधार लेगा। जनाधार में मुखिया का दर्जा पहले ही महिला को दिया जा चुका है। अब राशन कार्ड के स्थान पर जनाधार कार्ड को मान्यता मिलेगी। जिले की नगर, रूपवास एवं सेवर पंचायत समिति के साथ नगरपालिका वैर को सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इसकी कवायद सरकार के स्तर पर शुरू हो गई है। भविष्य में इसे पूरे जिले में लागू किया जा सकता है।
जिले की बात करें तो राशन कार्डों में ढेरों खामियां हैं। अमूमन किसी राशन कार्ड में परिवार के लोगों की संख्या पांच है, जबकि जनाधार कार्ड में यह संख्या बढ़कर छह हो चुकी है। इन त्रुटियों को दुरुस्त करने के बाद जनाधार को ही राशन कार्ड की जगह उपयोग मेे लिया जा सकेगा। इसके लिए सांख्यिकी विभाग, खाद्य विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग कवायद में जुट गया। ऐसे खामी राशन कार्ड और जनाधार कार्ड की बात करें तो चारों स्थानों पर करीब 80 हजार प्रपत्र निकाले गए हैं। इन प्रपत्रों को संबंधित राशन डीलर के पास भेजा जा रहा है। राशन डीलर खामी बताएगा। इसके बाद इसे ई-मित्र पर सही कराया जा सकेगा। इसके लिए विभाग जनाधार कार्ड बनाने पर जोर दे रहे हैं।
भविष्य में यह मिलेगा फायदा

अब तक जिले में किसी के घर कोई बच्चा जन्म लेता है या परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो वह जल्दी से राशन कार्ड में मर्ज नहीं किया जाता। ऐसे में सदस्यों की वही संख्या चलती रहती है। राशन कार्ड तो पुराने ही चल रहे हैं, जबकि जनाधार कार्डों में संख्या बढ़ी या कम हुई है। ऐसे करीब 80 हजार परिवारों को चिह्नित करने का काम किया जा चुका है। भविष्य में जनाधार कार्ड को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की वेबसाइट से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में जन्म या मृत्यु का कोई भी प्रमाण पत्र बनने पर यह जनाधार से लिंक हो जाएगा। ऐसे में परिवार के सदस्य की संख्या का आंकड़ा हमेशा दुरुस्त रहेगा।
यह तीन खामियां होंगी दुरुस्त

– परिवार के सदस्यों की संख्या राशन कार्ड और जनाधार कार्ड दोनों में ही समान की जाएंगी।

– यदि नाम की कोई त्रुटि है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।
– जिस परिवार के पास जनाधार नहीं है, उसका कार्ड बनाया जाएगा।

इनका कहना है

जनाधार को राशन कार्ड की मान्यता के लिए कवायद की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले में नगर, रूपवास एवं सेवर पंचायत समिति के साथ नगरपालिका वैर को लिया है। इनमें कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही यह योजना मूर्त रूप लेगी।
– सुभाषचन्द्र गोयल, जिला रसद अधिकारी

Hindi News / Bharatpur / अब राशन कार्ड की जगह लेगा जनाधार, तीन पंचायत समिति पायलट प्रोजेक्ट में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.