scriptअधिकारी रहे परीक्षा में व्यस्त, पीछे से चोर सरकारी कार्यालय से उड़े लाखों का सामान | thieves from behind flew away goods worth lakhs from government office | Patrika News
भरतपुर

अधिकारी रहे परीक्षा में व्यस्त, पीछे से चोर सरकारी कार्यालय से उड़े लाखों का सामान

नदबई पंचायत समिति के पीछे स्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना के कार्यालय में रविवार रात अज्ञात जने ताला तोड़कर कंप्यूटर एलइडी, सीपीयू, लेजर प्रिंटर एवं वाईफाई समेत लाखों रुपए के उपकरण चोरी कर ले गए।

भरतपुरSep 28, 2021 / 12:18 am

rohit sharma

अधिकारी रहे परीक्षा में व्यस्त, पीछे से चोर सरकारी कार्यालय से उड़े लाखों का सामान

अधिकारी रहे परीक्षा में व्यस्त, पीछे से चोर सरकारी कार्यालय से उड़े लाखों का सामान

भरतपुर. नदबई पंचायत समिति के पीछे स्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना के कार्यालय में रविवार रात अज्ञात जने ताला तोड़कर कंप्यूटर एलइडी, सीपीयू, लेजर प्रिंटर एवं वाईफाई समेत लाखों रुपए के उपकरण चोरी कर ले गए। वारदात को लेकर अधिकारी कमल सिंह मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि रविवार 26 सितंबर को रात्रि करीब 8 बजे वह रीट परीक्षा कार्य में एसडीएम कार्यालय नदबई पर व्यस्त थे। उसी समय कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल शर्मा द्वारा कार्यालय के ताले खुले होने की जानकारी फोन द्वारा उन्हें दी गई। जानकारी पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों सहित नदबई थाना अधिकारी बनी सिंह गुर्जर ने जाब्ता सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। कार्यालय के मुख्य चैनल गेट पर लगे हुए ताले सहित कंप्यूटर कक्ष में लगे हुए लोहे के पुख्ता गेट की चद्द टूटी हुई थी। तथा कंप्यूटर कक्ष के कार्यालय का पूरा कंप्यूटर सिस्टम गायब मिला। जांच में कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में रखे हुए तीन कंप्यूटर एलइडी, तीन सीपीयू, एक लेजर प्रिंटर, दो की बोर्ड, एक माउस तथा तीन वाईफाई रीडर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़़े, कई जने चोटिल

लखनपुर थाना अंतर्गत गांव हौंता में सोमवार को रास्ते के पुराने विवाद को लेकर हुए झगड़े में पत्थरबाजी के दौरान दो पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी पंजाब सिंह व नदबई के बनी सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया। हालांकि, गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दोनों पक्षों के चार जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Hindi News/ Bharatpur / अधिकारी रहे परीक्षा में व्यस्त, पीछे से चोर सरकारी कार्यालय से उड़े लाखों का सामान

ट्रेंडिंग वीडियो