भरतपुर

सावधान ! शादी के घर में घुसे चोर, इस तरीके से मेहमानों के उड़ाए मोबाइल

mobile theft: देवउठनी से शादियों का जोर है। मेहमान शादियों में व्यस्त हो रहे हैं और मोबाइल चारों ने इसी का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। देखें…मोबाइल चोर कैसे दिखा रहे हैं अपने हाथ की सफाई।

भरतपुरNov 11, 2024 / 02:44 pm

rajesh dixit

जयपुर। घर में शादी की तैयारियों के बीच चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मामला भरतपुर का है। जहां रात में कोतवाली थाना इलाके में तीन चोर एक मकान में घुस गए। तीनों चोर मकान से 5 मोबाइल चोरी कर ले गए। तीनों चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर घर के मेन गेट कूदकर घर में घुसे जिसके बाद वह बाहर वाले कमरे में गए और वहां से 5 मोबाइल चोरी कर ले गए।

मकान मालिक राहुल श्रीवास्तव के अनुसार उसकी 12 नवंबर की शादी है। इसलिए घर में काफी रिश्तेदार आए हुए थे। देर रात तक घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे। सभी लोग थक कर सो गए। घर के ड्राइंग रूम को किसी ने अंदर से बंद नहीं किया लेकिन, मैन गेट का अंदर से ताला लगा लिया था। तभी रात में करीब 4 बजे तीन चोर घर के मेन गेट से कूदकर घर के अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद वह ड्राइंग रूम में रखे 5 मोबाइल चोरी कर ले गए। सभी मोबाइल चार्जिंग पर लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें

Good News: क्या आपको पता है…मात्र 45 पैसे में हो रहा 10 लाख रुपए का बीमा

सुबह जब घर के लोग और रिश्तेदार सो कर उठे तो उन्हें अपने मोबाइल नहीं मिले। जिसमे बाद उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता लगा कि उनके घर में तीन चोर घुसे थे। जो मोबाइल चोरी कर ले गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 11 से 13 नवम्बर तक इन क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

Hindi News / Bharatpur / सावधान ! शादी के घर में घुसे चोर, इस तरीके से मेहमानों के उड़ाए मोबाइल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.