दूल्हे को वकायदा घोड़े पर बिठाकर निकाला गया। इस बारात में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगनी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस बारात को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल श्रीधर गुर्जर ने हरीझण्डी दिखाकर एसडीएम कार्यालय से रवाना किया। विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से इस बारात का जगह जगह स्वागत भी किया।
इसके अलावा स्वीप गतिविधि के तहत सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजीव शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की कार्यशाला भी की गई। जिसमें वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप आदि को लेकर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी। इस अवसर पर सीडीपीओ जितेन्द्र जिन्दल, जगमोहन रावत, हरिराम गुर्जर, भरतखटाना, विश्वेन्द्र शर्मा, महन्द्रशर्मा, नीलू फौजदार, युवराजसिंह, विमलेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, भावना गोयल आदि मौजूद रहे।
कामां क्षेत्र में लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति परिसर से बैण्ड बाजों के साथ वोट बारात निकाली गई। वोट बारात पंचायत समिति से शुरू होकर नगर पालिका, मण्डी बाजार, मुख्य बाजार, लाल दरवाजा, अग्रवाल धर्मशाला, रामजी दरवाजा, बस स्टैण्ड होते हुए वापिस पंचायत समिति पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर विकास अधिकारी मुरारी लाल गौतम, सीबीईओ मनोज कुमार चौहान, नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता कृपाल सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।
भुसावर कस्बे में श्री जगन्नाथ पहाड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से वोट बारात निकाली गई। जिसे पंचायत समिति भुसावर विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद बुनकर एवं सीबीईओ रामफल मीणा की ओर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बारात का जगह जगह मतदाताओं की ओर से पुष्पवर्षा के साथ स्वागत भी किया गया।
रूपवास पंचायत समिति कार्यालय से लेकर महादेव चौक सब्जी मंडी तक प्रशासन की ओर से बैंडबाजों के साथ वोट बारात व मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान आमजन से 19 अप्रैल को मतदान केंद्र पर पहुचकर वोट डालने की बात कही। रैली विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में निकली। अध्यक्षता अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने की। प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा व यतेंद्र कुमार ने बताया कि इस मौके पर राजवीर सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, शुभम शुक्ला, नरेश कुमार, मधु किरार, रोहिताश्व, रेखा चौधरी, लक्ष्मी गर्ग, ऊषा देवी आदि उपस्थित थे।