यह हुआ था समझौता वर्ष १९९४ में राजस्थान के जल संसाधन विभाग के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब के साथ गुडगावां कैनाल से यमुना जल समझौता के तहत हरियाणा के माध्यम से समझौता हुआ था। लेकिन ओखला वैराज से कभी भी इस समझौते के मापदंड के अनुसार पानी नहीं मिल पाता है। कामां मेवात क्षेत्र की पोखर भी सूखी पड़ी हुई है। जिससे पशु पालक भी परेशान होते नजर आते है। लेकिन विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।