तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से हुई दो मौतों के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना के बाद करीब आधे घंटे देरी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस को खरी खोटी सुनाते हुए सड़क जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के उप अधीक्षक आशीष प्रजापत मौके पर पहुंचे और उनसे बात नही बनी तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की।
तेज रफ्तार टैंकर ने कस्बे के मंदिर बाली हनुमान मंदिर के पास बाइक को अपनी चपेट में लिया। बाइक जैसे ही टैंकर की चपेट में आई, पिता रामलाल टैंकर के नीचे आ गए। उसके बाद टैंकर चालक ने टैंकर की रफ्तार और तेज की व बाइक और हरेंद्र को घसीटता रहा। करीब 150 फीट दूरी पर जाकर हरेंद्र भी टैंकर के नीचे आ गया और उसके भी करीब 300 फीट दूरी तक बाइक को घसीटता रहा। आगे एक गोवंश में टक्कर मारी और टैंकर लेकर फरार हो गया। मृतक रामलाल गत 31 जुलाई को ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हुआ था तथा पुत्र हरेंद्र कस्बे के राजकीय विद्यालय में कम्प्यूटर अनुदेशक के पद पर कार्य कर रहा था।
घटना की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कराई थी और पीछा करते हुए डीग मार्ग पर गांव बेढम की चौकी के पास कच्चे रास्ते से टैंकर को पकड़ लिया है। – विनोद कुमार मीणा, थानाधिकारी थाना, नगर