भरतपुर

नकली डीएसपी का ऐसा फर्जी काम…जानकर हैरत में पड़ गई पुलिस!

-डीएसपी-इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर चुका लाखों की ठगी
-15-20 ठगी की वारदातों को दे चुका अंजाम

भरतपुरOct 08, 2024 / 07:01 pm

Meghshyam Parashar

पुलिस की वर्दी पहन कर लाखों रुपए की ठगी कर चुके एक बदमाश को जिले की नदबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस और कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर लोगों के साथ ठगी करता था। आरोपी डीएसपी की वर्दी पहनता था।
एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अमरचंद पुत्र हीरालाल बघेल निवासी गांव पिडयानी थाना चिकसाना जो कि लोगों को राजस्थान पुलिस और कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह खुद को राजस्थान पुलिस में डीएसपी बताकर आरोपी कभी वर्दी पहनकर तो कभी सादे लिबास में कंधे पर स्टार, शरीर पर खाकी वर्दी और चेहरे पर अफसरों जैसा रौब, तस्वीरों में दिखने वाला शख्स कोई और नहीं शातिर ठग है। अपने को अधिकारी बताकर लोगों को रौब में लेता था और फिर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठकर फरार हो जाता था। यह ठग कभी दारोगा तो कभी डीएसपी बनकर लोगों को तरह-तरह से ठगता था।
वर्दी पहनकर घूमता था आरोपी

वह खाकी वर्दी के कारण लोगों का भरोसा जीत लेता था और फिर नौकरी दिलाने या सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता था। भरतपुर की कई कॉलोनी नमक कटरा, सूरजपोल, गुलाल कुंड सहित कई कॉलोनियो में पहुंचकर खुद को अधिकारी बताता था। नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठता था। इलाका बदल-बदल कर ठगी को अंजाम देता था। आरोपी बार बार नई सिम बदल बदल कर नए नंबरों से कॉल करता आरोपी 15 से 20 जगह ठगी को अंजाम दे चुका है। आरोपी के खिलाफ नवम्बर 2022 में नदबई थाना क्षेत्र के गांव करीली निवासी सरोज ने अपनी बहन के दो लडके अभिषेक और प्रसांत को नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 5लाख 50 हजार की ठगी कर ले गया जिसका मामला नदबई थाने पर दर्ज करवाया था।आरोपी बार बार नई सिम बदल बदल कर नए नंबरों से कॉल करता आरोपी की खिलाफ कई मुकदमे जिले के अलग अलग थानों में दर्ज है।

Hindi News / Bharatpur / नकली डीएसपी का ऐसा फर्जी काम…जानकर हैरत में पड़ गई पुलिस!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.