भरतपुर

छात्रसंघ चुनाव: जीत की खुशी में कॉलेज की छात्राओं को डांस के लिए जबरन खींचा! थाने तक पहुंचा मामला

कुम्हेर में राजकीय कृषि महाविद्यालय ( Government Agriculture College Bharatpur) में छात्रसंघ चुनाव ( student union election 2019 rajasthan result ) के परिणाम को लेकर बुधवार को डीजे बजाकर खुशी मना रहे कुछ छात्रों ने कॉलेज की छात्राओं को डांस के लिए बुलाया, उनके इनकार करने पर उन्हें खींच कर डांस करने के लिए कहा।

भरतपुरAug 29, 2019 / 02:09 am

abdul bari

छात्रसंघ चुनाव: जीत की खुशी में कॉलेज की छात्राओं को डांस के लिए जबरन खींचा! थाने तक पहुंचा मामला

भरतपुर.
कुम्हेर में राजकीय कृषि महाविद्यालय ( Government Agriculture College Bharatpur) में छात्रसंघ चुनाव ( student union election 2019 rajasthan result ) के परिणाम को लेकर बुधवार को डीजे बजाकर खुशी मना रहे कुछ छात्रों ने कॉलेज की छात्राओं को डांस के लिए बुलाया, उनके इनकार करने पर उन्हें खींच कर डांस करने के लिए कहा। मामले में स्थानीय छात्राओं ने शाम को अभिभावकों के साथ पुलिस थाने पहुंच परिवाद देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस ने दो छात्रों ( college crime ) से पूछताछ की है।

यह है छात्राओं का आरोप

बताया जा रहा है कि कृषि कॉलेज से कुछ छात्राएं ( girls student ) वापस लौट रही थी। इस दौरान परिसर में कुछ छात्र छात्रसंघ चुनाव परिणामों को लेकर डीजे मंगवाकर गानों पर डांस कर रहे थे। घर लौट रही छात्राओं को उन्होंने रोक लिया और नाचने के लिए कहा। उनके मना करने पर छात्रों ने हाथ पकड़ कर खींच लिया, जिस पर छात्राओं ने मना किया तो उनके साथ छेड़छाड़ की। छात्राओं ने मामले की जानकारी कॉलेज में एक लेक्चरर को दी, उन्होंने छात्रों को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया, लेकिन आरोपियो ने कोई ध्यान दिया। जिस पर स्थानीय छात्राओं ने अभिभावकों को घटना से अगवत कराया। शाम को छात्राएं अभिभावकों के साथ थाने पहुंची और परिवाद देकर शिकायत की है।

पुलिस ने कही ये बात…

इस मामले में थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि डीजे पर नाच रहे छात्रों ने निकल रही छात्राओं से नाचने के लिए आग्रह किया था, छात्राओं ने मना कर दिया और वह चली गईं। मामले में छात्रों से पूछताछ की है, जांच चल रही है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
 

यह खबरें भी पढ़ें…

दर्दनाक हादसा: जीप और ट्रॉली की हुई जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल


खेत में विवाहिता को अकेला देख किया बलात्कार, बुजुर्ग ससुर के साथ जब पीड़िता थाने जाने लगी तो की मारपीट

मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, सड़कें बनीं दरिया

 

Hindi News / Bharatpur / छात्रसंघ चुनाव: जीत की खुशी में कॉलेज की छात्राओं को डांस के लिए जबरन खींचा! थाने तक पहुंचा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.