यह है छात्राओं का आरोप बताया जा रहा है कि कृषि कॉलेज से कुछ छात्राएं ( girls student ) वापस लौट रही थी। इस दौरान परिसर में कुछ छात्र छात्रसंघ चुनाव परिणामों को लेकर डीजे मंगवाकर गानों पर डांस कर रहे थे। घर लौट रही छात्राओं को उन्होंने रोक लिया और नाचने के लिए कहा। उनके मना करने पर छात्रों ने हाथ पकड़ कर खींच लिया, जिस पर छात्राओं ने मना किया तो उनके साथ छेड़छाड़ की। छात्राओं ने मामले की जानकारी कॉलेज में एक लेक्चरर को दी, उन्होंने छात्रों को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया, लेकिन आरोपियो ने कोई ध्यान दिया। जिस पर स्थानीय छात्राओं ने अभिभावकों को घटना से अगवत कराया। शाम को छात्राएं अभिभावकों के साथ थाने पहुंची और परिवाद देकर शिकायत की है।
पुलिस ने कही ये बात… इस मामले में थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि डीजे पर नाच रहे छात्रों ने निकल रही छात्राओं से नाचने के लिए आग्रह किया था, छात्राओं ने मना कर दिया और वह चली गईं। मामले में छात्रों से पूछताछ की है, जांच चल रही है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )