scriptअचानक होने लगा बस पर पथराव…तो सांसत में आई जान! | Patrika News
भरतपुर

अचानक होने लगा बस पर पथराव…तो सांसत में आई जान!

-रोडवेज बस पर पथराव, लाठियों से बस के शीशे तोड़े, यात्रियों से की अभद्रता-डीग जिले में वारदात

भरतपुरMar 05, 2024 / 06:16 pm

Meghshyam Parashar

1 year ago

डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके कामां रोड पर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक रोडवेज की बस पर हमला कर दिया। बस कामां से अलवर जा रही थी। इस दौरान करीब 10 से 12 युवकों ने घेर लिया और बस पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक फरार हो गए।
बस के कंडक्टर ने बताया कि अलवर रोडवेज की बस कामां से अलवर जा रही थी। इस दौरान भैंसेड़ा गांव के पास कुछ युवकों ने बस को रुकवाया और पथराव करने लगे। कुछ युवकों ने लाठियों से बस के शीशे तोड़ दिए। बस में करीब 30 सवारियां थी। युवकों को हमला करते देख बस में चीख पुकार मच गई। युवकों ने यात्रियों से भी अभद्रता की और फरार हो गए। बस का ड्राइवर बस को लेकर पहाड़ी थाने पहुंचा और घटना की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल सभी यात्री थाने पर ही मौजूद हैं। यह पता नहीं लग पाया है कि युवकों ने बस पर हमला क्यों किया था और हमला करने वाले कौन युवक थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tvxs8

Hindi News / Videos / Bharatpur / अचानक होने लगा बस पर पथराव…तो सांसत में आई जान!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.