-रोडवेज बस पर पथराव, लाठियों से बस के शीशे तोड़े, यात्रियों से की अभद्रता-डीग जिले में वारदात
भरतपुर•Mar 05, 2024 / 06:16 pm•
Meghshyam Parashar
डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके कामां रोड पर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक रोडवेज की बस पर हमला कर दिया। बस कामां से अलवर जा रही थी। इस दौरान करीब 10 से 12 युवकों ने घेर लिया और बस पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक फरार हो गए।
बस के कंडक्टर ने बताया कि अलवर रोडवेज की बस कामां से अलवर जा रही थी। इस दौरान भैंसेड़ा गांव के पास कुछ युवकों ने बस को रुकवाया और पथराव करने लगे। कुछ युवकों ने लाठियों से बस के शीशे तोड़ दिए। बस में करीब 30 सवारियां थी। युवकों को हमला करते देख बस में चीख पुकार मच गई। युवकों ने यात्रियों से भी अभद्रता की और फरार हो गए। बस का ड्राइवर बस को लेकर पहाड़ी थाने पहुंचा और घटना की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल सभी यात्री थाने पर ही मौजूद हैं। यह पता नहीं लग पाया है कि युवकों ने बस पर हमला क्यों किया था और हमला करने वाले कौन युवक थे।
Hindi News / Videos / Bharatpur / अचानक होने लगा बस पर पथराव…तो सांसत में आई जान!