आरोपी प्रेमी युवक का नहीं लगा सुराग, तलाश में कई स्थानों पर दबिश रुदावल थाना क्षेत्र के गांव वरौदा में खेता पर पानी देने गए अधेड़ किसान की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया। उधर, पुलिस ने मामले में फरार प्रेमी को लेकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने आरोपी युवकी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक मलखानसिंह की हत्या उसकी महिला मित्र पूजा निवासी बाबरी ने अपने गांव के ही एक युवक जो कि आरोपी महिला का मित्र बना था। उसके साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर छानबीन करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें महिला की ओर से अपने नए मित्र के साथ हत्या करना कबूला है। आरोपी महिला को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर घटना के बारे में पूछताछ की। महिला को शुक्रवार को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।