पहले बहन की शादी की फिर खुद की…फिर चला गया सपूत
जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा में हुए विस्फोट में दो जवान हुए थे गंभीर घायल, मंगलवार तड़के इलाज के दौरान मौत
पहले बहन की शादी की फिर खुद की…फिर चला गया सपूत
भरतपुर. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता बार-बार सिर्फ यही बात कहकर रो पड़ता है कि एक महीने की छुट्टी पर आया था बेटा…पहले बहन की शादी की और फिर खुद की। फिर वो चला गया। हुआ यूं कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में सोमवार-मंगलवार रात हुए बम विस्फोट में रूपवास थाना क्षेत्र के गांव बरौली ब्राह्मण निवासी 22 वर्षीय सौरभ कटारा और उसका एक साथी जवान भी शहीद हो गया। मृतक सौरभ का बुधवार को जन्मदिन था। सौरभ व उसके बड़े भाई की गत आठ दिसम्बर को ही दो सगी बहनों के साथ शादी हुई थी। घटना की सूचना परिजनों को मंगलवार दोपहर मिली, जिस पर गांव में मातम छा गया। जवान की देह के गुरुवार तक उसके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन के पास अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। शहीद 16 नवंबर को अवकाश पर आया था। फिर उसने बहन की शादी की तैयारियां की। 23 नवंबर को बहन की शादी थी। उसके बाद आठ दिसंबर को खुद की।
जानकारी के अनुसार गांव बरौली ब्राह्मण निवासी नरेश कटारा के दूसरे नम्बर के पुत्र सौरभ का तीन साल पहले आर्मी में चालक पद पर नौकरी लगी थी। सौरभ व उसके बड़े भाई गौरव की गत आठ दिसम्बर को ही शादी हुई थी। दोनों भाइयों की शादी पड़ोसी जिले मथुरा के जाजमपट्टी रसूलपुर निवासी उदयराम की पुत्रियों से हुई थी। शादी के बाद सौरभ गत 15 दिसम्बर का वापस ड्यूटी पर कुपवाडा लौट गया था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात ड्यूटी के दौरान हुए बम विस्फोट में सौरभ व उसका साथी जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें सेना के अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार तड़के करीब तीन बजे दोनों ने दम तोड़ दिया।
Hindi News / Bharatpur / पहले बहन की शादी की फिर खुद की…फिर चला गया सपूत