भरतपुर

ताऊ के बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी नींद की गोलियां, खेल-खेल में मासूम भाई-बहन ने खा ली

नींद की गोलियों के असर से बेसुध हुए दोनों बच्चों को गहरी नींद में सोता देख परिजनों में हड़कंप मच गया।

भरतपुरDec 08, 2024 / 05:39 pm

Santosh Trivedi

बयाना। ताऊ के बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी नींद की गोलियां खाने से दो मासूम भाई बहनों की तबीयत खराब हो गई। नींद की गोलियों के असर से बेसुध हुए दोनों बच्चों को गहरी नींद में सोता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। पास में ही गोलियों के खाली रैपर देखकर परिजनों को सारा वाकया समझ में आया। इसके बाद परेशान परिजनों ने दोनों बेसुध बच्चों को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में दोनों बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
दोनों बच्चों का इलाज कराने आए नगला तुला निवासी सोहन सिंह चोबदार ने बताया कि वो और उनकी पत्नी घरेलू कामों में व्यस्त थे। उनके बड़े भाई पूरन सिंह बीमार चल रहे हैं, जिनके इलाज के लिए डॉक्टरों ने नींद की गोलियां दी हुई हैं। दवाइयों को कमरे में बिस्तर पर तकिए के नीचे रखा हुआ था। इसी बीच घर में खेलते समय सोहन सिंह के बेटे ढाई साल के कार्तिक और डेढ़ वर्षीय बेटी कीर्ति ने अपने ताऊ के बिस्तर पर रखी दवाइयां उत्सुकतावश उठा लीं।
बच्चों ने नींद की गोलियों के रैपर खोल चार-पांच गोलियां गटक लीं। गोलियों के असर से बच्चे गहरी नींद के आगोश में समा गए। बच्चों को अचानक बेसुध होकर सोते हुए देख पास में गोलियों के खाली रैफर पड़े पाकर परिजनों को गोलियां खाने का शक हुआ। इसके बाद परिजन दोनों बच्चों को लेकर बयाना के सरकारी अस्पताल पहुंचे। बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर जोगेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बच्चों का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत सामान्य है।
यह भी पढ़ें

शादी में नाचने पर हुए झगड़े को लेकर दूल्हे के चाचा की हत्या, घर में शादी की खुशियों की जगह छाया मातम

Hindi News / Bharatpur / ताऊ के बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी नींद की गोलियां, खेल-खेल में मासूम भाई-बहन ने खा ली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.