समायोजन के बाद भी नहीं लौटी राशि खास बात यह है कि नियमानुसार कार्य करने वाले कुछ समूहों ने अपनी राशि विभाग से मांगी है। ऐसे करीब 11 समूह बताए जा रह हैं, जिनकी काम के एवज में दी जाने वाली राशि उन्हें नहीं दी गई है। विभाग समायोजन की बात कहकर लगातार इस मामले को टाल रहा है। ऐसे समूहों का विभाग पर करीब 23 से 24 लाख रुपए बकाया चल रहा है, लेकिन इनकी सुध अभी तक नहीं ली जा रही है।
इनका कहना है मिडडे मील का काम करने वाले समूहों पर करीब 3 करोड़ 41 लाख रुपए बकाया थे। इनमें से कुछ समूहों से करीब 42 लाख रुपए वापस लिए हैं। मेरी जानकारी में आया है कि कुछ अनुबंध अपूर्ण हैं, जिन पर हस्ताक्षर नहीं हैं। विभाग की ओर से काम करने वाले दो से तीन समूहों को पैसा वापस भी किया गया है।
– गोपाल सिंह कुंतल, प्रभारी एमडीएम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक भरतपुर
– गोपाल सिंह कुंतल, प्रभारी एमडीएम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक भरतपुर