scriptआज कामां की 17 पंचायतों में कोरोना को हराकर 49 हजार वोटर चुनेंगे सरपंच | Sarpanch will choose 49 thousand voters after defeating Corona | Patrika News
भरतपुर

आज कामां की 17 पंचायतों में कोरोना को हराकर 49 हजार वोटर चुनेंगे सरपंच

-रात नौ बजे से 10 बजे तक आए सभी ग्राम पंचायतों के परिणाम, 100 उम्मीदवारों के बीच होगा गांव की सरकार के 17 मुखियाओं का फैसला

भरतपुरSep 27, 2020 / 08:30 pm

Meghshyam Parashar

आज कामां की 17 पंचायतों में कोरोना को हराकर 49 हजार वोटर चुनेंगे सरपंच

आज कामां की 17 पंचायतों में कोरोना को हराकर 49 हजार वोटर चुनेंगे सरपंच

भरतपुर. जिले के कामां पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में सोमवार को 49 हजार 181 मतदाता सरपंच चुनेंगे। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भी कहा है कि वहां के वोटर कोरोना को हराकर सरपंच चुनेंगे। रविवार को महारानी श्री जया कॉलेज परिसर से पंचायतीराज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) पद के आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में पंचायत समिति कामां की 17 ग्राम पंचायतों हेतु मतदान दलों की रवानगी से पूर्व मतदानकर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित किया। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण का मतदान सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक तथा उसके तत्काल पश्चात मतगणना सम्पन्न होगी। पंचायत समिति कामां 17 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनावों में 49 हजार 181 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 26 हजार 388 पुरुष तथा 22 हजार 792 महिला मतदाता शामिल हैं। ऐंचवाड़ा में चार, अकाता में आठ, बामनी में पांच, भंडारा में छह, बौलखेड़ा में सात, झीलपट्टी में पांच, जुरहरी में छह, कनवाड़ा में तीन, खेड़ली गुमानी में छह, लेवडा में तीन, नौंगावा में आठ, नौनेरा में छह, पाई में चार, सतवास में सात, सोनोखर में नौ, उदाका में नौ एवं विलग में चार प्रत्याशी मैदान में हैं।
नो मास्क नो एंट्री की होगी सख्ती से पालना

जिला कलक्टर ने बताया कि सभी मतदानकर्मियों को निर्देश दिए कि ‘नो मास्क-नो एंट्री’ का पूरी तरह से पालना कराई जाएगी। मतदानकर्मी मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्थिति में बिना मास्क के नहीं रहेंगे। इसके साथ ही किसी भी मतदाता को बिना मास्क के मतदान नहीं करने देंगे, मतदान बूथ पर सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा मतदाताओं की लाइन लगाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी। उन्होंने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व मॉक पोल आवश्यक रूप से कराएं। इसमें उम्मीदवार भी उपस्थित रहें। मॉक पोल के दौरान उपस्थितजनों से मतदान कराकर ईवीएम मशीन की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की जांच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी राजनैतिक दल की हेल्प डेस्क नहीं लगाई जाए और न ही प्रचार सामग्री का चस्पा किया जाए।
किस ग्राम पंचायत में कितने मतदाता

ग्राम पंचायत ऐंचवाडा में तीन हजार 552 मतदाताओं में से 1 हजार 932 पुरुष तथा एक हजार 620 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत अकाता में 2 हजार 274 मतदाताओं में से 1 हजार 225 पुरुष तथा 1 हजार 49 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत बामनी में 2 हजार 421 मतदाताओं में से 1 हजार 271 पुरुष तथा 1 हजार 150 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत भण्डारा में 3 हजार 139 मतदाताओं में से 1 हजार 658 पुरुष तथा 1 हजार 481 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत बिलंग में 3 हजार 725 मतदाताओं में से 1 हजार 985 पुरुष तथा 1 हजार 740 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत बौलखेड़ा में 3 हजार 401 मतदाताओं में से 1 हजार 830 पुरुष तथा 1 हजार 571 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत झीलपट्टी में 2 हजार 617 मतदाताओं में से 1 हजार 416 पुरुष तथा 1 हजार 201 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत जुरहरी में 2 हजार 56 मतदाताओं में से 1 हजार 65 पुरुष तथा 991 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत कनवाड़ा में 3 हजार 621 मतदाताओं में से 2 हजार 24 पुरुष तथा 1 हजार 597 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत खेड़ली गुमानी में 3 हजार 257 मतदाताओं में से 1 हजार 747 पुरुष तथा 1 हजार 510 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत लेवड़ा में 2 हजार 384 मतदाताओं में से 1 हजार 272 पुरुष तथा 1 हजार 112 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत नौगांवा में 2 हजार 187 मतदाताओं में से 1 हजार 185 पुरुष तथा 1 हजार 2 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत नौनेरा में 3 हजार 851 मतदाताओं में से 2 हजार 78 पुरुष तथा 1 हजार 773 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत पाई में 2 हजार 95 मतदाताओं में से 1 हजार 127 पुरुष तथा 968 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत सतवास में 2 हजार 941 मतदाताओं में से 1 हजार 549 पुरुष तथा 1 हजार 391 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत सोनोखर में 2 हजार 964 मतदाताओं में से 1 हजार 552 पुरुष तथा 1 हजार 412 महिला मतदाता तथा ग्राम पंचायत उदाका में 2 हजार 696 मतदाताओं में से 1 हजार 472 पुरुष तथा 1 हजार 224 महिला मतदाता मतदान करेंगे।

Hindi News/ Bharatpur / आज कामां की 17 पंचायतों में कोरोना को हराकर 49 हजार वोटर चुनेंगे सरपंच

ट्रेंडिंग वीडियो