scriptसनातन स्कूल, भूमि विवाद की डीएलबी ने की सुनवाई | Sanatan school | Patrika News
भरतपुर

सनातन स्कूल, भूमि विवाद की डीएलबी ने की सुनवाई

शहर के रणजीत नगर स्थित सनातन धर्म स्कूल भवन पर कब्जे के मामले की अब स्वायत्त शासन विभाग ने सुनवाई शुरू कर दी है। स्कूल की जमीन पर निगम के कब्जे के आदेश के खिलाफ स्कूल प्रबंधन हाईकोर्ट गया था।

भरतपुरMay 07, 2017 / 11:34 am

rajesh khandelwal

शहर के रणजीत नगर स्थित सनातन धर्म स्कूल भवन पर कब्जे के मामले की अब स्वायत्त शासन विभाग ने सुनवाई शुरू कर दी है। स्कूल की जमीन पर निगम के कब्जे के आदेश के खिलाफ स्कूल प्रबंधन हाईकोर्ट गया था।
हाईकोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई डीएलबी को करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) निदेशक पवन अरोड़ा को निगम ने बताया कि मौके पर स्कूल प्रबंधन कोई स्कूल नहीं चला रहा है।
आयुक्त शिवचरण मीणा ने निगम की ओर से मौके तथा परिसर के खींचे गए फोटो पेश कर इस बात की पुष्टि की। दूसरी ओर, स्कूल प्रबंधन ने बताया कि प्रशासन शुरू से पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उसके खिलाफ काम कर रहा है और संचालित स्कूल को बंद कराना चाहता है।
निगम के संपदा अधिकारी की हैसियत से निगम आयुक्त ने स्कूल भवन पर कब्जे का आदेश दिया था जो गलत है। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कई अधिवक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बात रखी।

Hindi News / Bharatpur / सनातन स्कूल, भूमि विवाद की डीएलबी ने की सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो