भरतपुर

जनाना अस्पताल में हंगामा, महिला मरीज के पति व ऑपरेटर के बीच मारपीट

-बड़ी संख्या में मरीजों के परिजनों ने जताया विरोध, करीब पांच मरीजों के परिजनों के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर ने की अभद्रता, आए दिन अभद्रता की आ रही हैं शिकायत, तैनात गार्ड भी कम्प्यूटर ऑपरेटर का ले रहा था पक्ष, हंगामा होने के बाद भी नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

भरतपुरJun 11, 2022 / 11:34 am

Meghshyam Parashar

जनाना अस्पताल में हंगामा, महिला मरीज के पति व ऑपरेटर के बीच मारपीट

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल में शनिवार सुबह करीब पौने 11 बजे उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला मरीज के पति के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर ने धक्का-मुक्की कर दी। बात हाथापाई तक जा पहुंची। मौजूद गार्ड ने भी कम्प्यूटर ऑपरेटर को समझाने के बजाय उल्टा महिला मरीज के परिजनों को ही बाहर जाने की चेतावनी दे डाली। इससे मामला और गर्मा गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जनाना अस्पताल के किसी भी उच्च अधिकारी के न पहुंचने के कारण आक्रोशित मरीजों के परिजनों ने कैबीनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से शिकायत करने की बात कही। क्योंकि जिनके साथ अभद्रता की गई थी, इनमें से दो महिला मरीज कैबीनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के इलाके से ही आई थीं।
जानकारी के अनुसार देवश्री पत्नी रिंकेश कुमार निवासी मुरवारा थाना सेवर सुबह करीब 10 बजे जनाना अस्पताल में टांके पक जाने के कारण भर्ती होने के लिए आई थी। काफी देर तक भीड़ के कारण पर्चा नहीं मिलने पर जब महिला मरीज ने कम्प्यूटर ऑपरेटर से जल्द पर्चा देने को कहा तो उसने समय पर ही देने की बात कही। इसके बाद महिला मरीज पीछे से आकर पर्चा मांगने लगी। इससे नाराज कम्प्यूटर ऑपरेटर ने महिला मरीज के पति को धक्का दे दिया। जब उसने विरोध किया तो दुबारा धक्का मार दिया। विवाद बढऩे लगा तो कम्प्यूटर ऑपरेटर इतना आक्रोशित हो गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। विवाद बढ़ता देखकर निजी सुरक्षाकर्मी ने शांत कराने की कोशिश की तो महिला मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए। इतने में ही कुछ और महिला मरीज के परिजन भी आए। अकबर निवासी पूंठ व वासुकी निवासी साबौरा ने बताया कि उनके साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अभद्रता की है। शिकायत के बाद भी गार्ड व किसी अधिकारी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को नहीं समझाया। हो सकता है कि पीछे से जाकर पर्चा नहीं लिया जा सकता है, लेकिन इसी बात को प्यार से भी समझाया जा सकता है। अस्पताल के किसी कर्मचारी को यह हक किसी मंत्री या मुख्यमंत्री ने थोड़ी दिया है कि वह मरीज व उनके परिजनों को धक्का दे और अभद्रता से बात करे।
…पांच मंत्री और आए दिन अस्पताल में हंगामा

जनाना अस्पताल का हाल यह है कि यहां लेबर रूम में डिलेवरी के बाद प्रसूता के परिजनों से मिठाई के नाम पर रिश्वत मांगी जाती है। वर्षों से यह खेल चल रहा है। अगर कोई प्रभारी या कोई और इस कृत्य का विरोध करता है तो मंत्री और बड़े नेताओं से दबाव डलवाकर पुन: उसी स्थान पर नियुक्ति करा ली जाती है। पिछले दिनों एक मामला तो सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी के दबाव का भी सामने आया था। इसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि के बाद भी कार्रवाई तक नहीं की गई थी। इसके अलावा अभद्रता के कारण आए दिन हंगामा होता रहता है। जिले से पांच मंत्री होने के बाद भी हाल बेहाल होते जा रहे हैं।

Hindi News / Bharatpur / जनाना अस्पताल में हंगामा, महिला मरीज के पति व ऑपरेटर के बीच मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.