भरतपुर

Deeg-Kumher assembly seat : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 13 व बसपा को 7 बूथों पर नहीं मिला एक भी वोट

डीग-कुम्हेर विधानसभा: डीग-कुम्हेर में कांग्रेस को छोड़, जमानत बचाने लायक वोट भी नहीं ले पाए अन्य कोई भी प्रत्याशी

भरतपुरDec 04, 2023 / 11:33 pm

Gyan Prakash Sharma

Deeg-Kumher assembly seat : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 13 व बसपा को 7 बूथों पर नहीं मिला एक भी वोट

डीग. विधानसभा चुनावों में डीग-कुम्हेर सीट पर किस्मत आजमा रहे बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जैसे दलों के उम्मीदवार जमानत बचाने लायक वोट भी नहीं ले पाए। मतदाताओं ने इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 4 निर्दलियों से ज्यादा वोट तो नोटा को दिए हैं।डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट पर बसपा के हरिओम शर्मा को 4487 तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मनुदेव को 1015 मत मिले हैं। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राज कुमार को 197, सुरेंद्र सिंह सिनसिनवार को 464, हरीशंकर को 476 और निर्दलीय पूनम को 214 मत मिले हैं। मतदाताओं ने 734 वोट नोटा को दिए, जो चारों निर्दलियों से ज्यादा हैं।
डीग-कुम्हेर विधानसभा वो सीट है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़कर कोई भी अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। इनमें बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जैसे दलों के उम्मीदवार भी जमानत बचाने लायक वोट नहीं ले पाए। इस बार के चुनाव के रोचक आंकडों पर नजर डालें तो विधानसभा सीट पर जमानत बचाना तो दूर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मनुदेव 13 बूथों पर तो बहुजन समाज पार्टी के हरिओम शर्मा 7 बूथों पर वोट का खाता तक नहीं खोल सके।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को यहां से नहीं मिला एक भी वोट

-बूथ संख्या 31 (राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मालीपुरा), बूथ संख्या- 32 (राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नगला मोती), बूथ संख्या- 41 (पूर्व राजकीय बाउप्रा स्कूल बरौलीचौथ), बूथ संख्या- 46 (राजीव गांधी केंद्र खेडा ब्राह्मण), बूथ संख्या- 76 (राजकीय उमावि कठैराचौथ बांया भाग), बूथ संख्या- 106 (राजकीय उमा विद्यालय उसरानी), बूथ संख्या- 113 (अंग्रेजी माध्यम स्कूल साबौरा कमरा नं. 16), बूथ संख्या- 163 (राजकीय उमावि धनवाडा बांया भाग), बूथ संख्या- 165 (राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नगला मना), बूथ संख्या- 166 (राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल किशनपुरा), बूथ संख्या- 169 (राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गुहावली), बूथ संख्या- 178 (राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बसोकर), बूथ संख्या- 226 (राजकीय उमावि ताखा कमरा नं. 4)
बसपा को इन बूथों पर वोट के नाम मिली जीरो –

बूथ संख्या- 63 (राजकीय उमावि श्यौरावली बांया भाग), बूथ संख्या- 65 (राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल आंखोली), बूथ संख्या- 85 (राजकीय प्राथमिक स्कूल खैरपुर), बूथ संख्या- 105 (राजकीय उमावि बरताई दांया भाग), बूथ संख्या- 112 (राजकीय अंग्रेजी स्कूल साबौरा कमरा नं. 21), बूथ संख्या- 117 (राजकीय उमावि विरहरू बांया भाग), बूथ संख्या- 232 (शहीद मेहतापसिंह राजकीय प्राथमिक स्कूल बुरावई)

Hindi News / Bharatpur / Deeg-Kumher assembly seat : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 13 व बसपा को 7 बूथों पर नहीं मिला एक भी वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.