भरतपुर

शायद ही देखे होंगे ऐसे हालात…पानी के लिए हुए अर्धनग्न

पानी की किल्लत इस कदर है कि चारों ओर त्राहिमाम है। एक एक बूदं के लिए माथापच्ची हो रही है। ताजा वृतांत राजस्थान के भरतपुर जिले का है।

भरतपुरJun 15, 2023 / 04:27 pm

Gaurav

शायद ही देखे होंगे ऐसे हालात…पानी के लिए हुए अर्धनग्न

-राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में किसानों ने किया अनूठा प्रदर्शन
-पानी की एक एक बूंद के लिए मच रहा त्राहिमाम

भरतपुर. हलकों को तर करने के लिए आपको अर्धनग्न होना पड़े तो आप उस हलके के हालात समझ सकते हैं। पानी की किल्लत इस कदर है कि चारों ओर त्राहिमाम है। एक एक बूदं के लिए माथापच्ची हो रही है। ताजा वृतांत राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले का है। भरतपुर (Bharatpur) के नगर क्षेत्र के गांव सुंदरावली में पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया।

बता दें कि बुधवार को नगर क्षेत्र के गांव सुन्दरावली के बुर्जा मन्दिर पर पानी की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी रहा। इ, दौरान किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। वहां मौजूद किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल ङ्क्षसह जाट ने कहा कि भरतपुर जिले में पानी और रोजगार का गम्भीर संकट हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी सरकारें जिम्मेदार हैं।

पानी के लिए एकत्रित हुए सभी किसानों ने एकजुट होकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया और किसानों को पानी देने की मांग की तथा रूपारेल को इआरसीपी में शामिल करने की मांग की। किसानों ने पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यहां रोजगार के लिए उद्योग धंधे नहीं होने के कारण नौजवान पलायन कर रहे है। जबकि बगैर पानी के खेती बर्बाद हो रही है।

यहां किसान और नौजवान दोनों ही परेशान हैं। किसान आन्दोलन के संयोजक और जिला पार्षद मोहना गुर्जर ने कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीज्ञा ना लें, जब धैर्य जबाब देगा तो सरकार के सामने परेशानी खड़ी होगी तथा आने वाले चुनाव में भी सरकारों को वोट का नुकसान उठाना पड़ेगा। यह आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांगे नहीं मान लेती। किसानों के धरने की अध्यक्षता किशन ङ्क्षसह सुन्दरा वली ने की। धरने में यादव समाज के अध्यक्ष मांगी लाल यादव, रामस्नेही, बदले जेलदार, स्वरूप ङ्क्षसह गुर्जर, बलराम, हरी भगत, जगराम पटेल, बलवीर गुर्जर, अन्नू प्रजापत आदि ने गांव दुन्दावल में चम्बल पेयजल योजना के तहत पेयजल का वितरण सही नहीं होने की बात कही।

Hindi News / Bharatpur / शायद ही देखे होंगे ऐसे हालात…पानी के लिए हुए अर्धनग्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.