विधायक बहादुर सिंह कोली ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘किसी ने पैसे दे दिए शादी, ब्याह के लिए, जब वह अपने पैसे वापस मांगता है तो थ्री एक्ट लगा देते है। जिससे उसको पैसे भी छोड़ने पडते है और लाख- 5 लाख रुपए राजीनामा करने के भी दिए जाते है। जो थ्री एक्ट (एससी/एसटी एक्ट) लगते है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोई बदमाशी नहीं, कोई गुंडागर्दी है तो थ्री एक्ट की है। यहां अधिकारी बैठे है, मेरा कहना है कि ये गुंडागर्दी खत्म होनी चाहिए।’
यह भी पढ़ें