भरतपुर

हाथरस कांड के बाद राजस्थान में यहां बाबा पर एक्शन, दरबार लगाकर लाइलाज बीमारियों का कर रहा था इलाज

राजस्थान में अंधविश्वास के नाम पर दरबार लगाकर लोगों की कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने का झांसा देने का मामला सामने आया है।

भरतपुरJul 07, 2024 / 12:03 pm

Anil Prajapat

Bharatpur News : राजस्थान के भरतपुर जिले में अंधविश्वास के नाम पर दरबार लगाकर लोगों की कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने का झांसा देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बयाना के मुर्रिकी गांव में चल रहे बाबा के दरबार को बंद कराया। साथ ही बाबा को दरबार चलाने से रोकने के लिए पाबंद किया है।
उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है। बताते हैं कि बाबा इलाज के नाम पर आने वाले लोगों को दवा के नाम पर गुलाब की पंखुड़ियां और लौंग दे रहा था।
पुलिस कोतवाली प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि भरतपुर के मुर्रिकी गांव में बाबा को पाबंद किया है कि वह लोगों की भीड़ को जुटा कर दरबार नहीं लगाए। इस बाबा को पुलिस पहले पुलिस थाने भी ले गई। जहां इससे पूछताछ की।
यह भी पढ़ें

हाथरस हादसे ने दिलाई मेहरानगढ़ दुखांतिका की याद, 16 साल पहले खूनी भगदड़ में 216 लोगों ने गंवाई थी जान

दरबार नहीं लगाने को लेकर किया पाबंद

कथित बाबा के दरबार की जानकारी मिलने पर एसडीएम राजीव शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा को पांबद कर मौके पर जुटी भीड़ को वहां से हटाया। बाबा से पूछताछ के बाद बाबा को दरबार नहीं लगाने को लेकर पाबंद किया है।

लाइलाज बीमारियों के इलाज का दावा

अनिल कुमार नाम का यह बाबा बयाना मुर्रिकी में पिछले महीने भर से अधिक समय से दरबार लगाकर लोगों का कैंसर, पथरी और बांझपन जैसी बीमारियों को दावे के साथ ठीक करने का झांसा देकर इलाज कर रहा था और खुद सिद्ध पुरुष बता रहा था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई गुड न्यूज, बिजली हुई गुल तो चंद मिनटों में ऐसे दूर होगी टेंशन

संबंधित विषय:

Hindi News / Bharatpur / हाथरस कांड के बाद राजस्थान में यहां बाबा पर एक्शन, दरबार लगाकर लाइलाज बीमारियों का कर रहा था इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.