
Rajasthan News : भरतपुर धौलपुर जाट समाज को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन के बाद अब जयपुर में दूसरे दिन भी प्रतिनिधिमंडल की राज्य सरकार की कमेटी के साथ वार्ता हुई। हालाकि वार्ता में अभी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता अभी प्रस्तावित है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी ने राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को सिफारिशी चिट्ठी लिखवाने पर सहमति जता दी है।
भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार ने बताया कि राज्य सरकार की गठित कमेटी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह से वार्ता हुई है।
Published on:
24 Jan 2024 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
