कोई ठगी करेगा तो ग्रामीण खुद पुलिस को देंगे सूचना
घड़ी झील पट्टी सरपंच युसूफ खान ने बताया कि साइबर ठगी के काम में बच्चे लिप्त हैं। इससे हमारी पीढ़िया खराब हो रही हैं। इस बुराई को खत्म करने की शुरुआत की है। कोई ठगी करेगा तो ग्रामीण खुद पुलिस को सूचना देंगे। 51 हजार रुपए का दंड लगाएगी। साथ ही उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा। यह भी पढ़ें – Video : भजनलाल सरकार के मंत्री ने अनूठे तरीके से किया औचक निरीक्षण, चौंके अफसर और कर्मचारी