भरतपुर

चार साल की भतीजी से रेप, बेहोश मिली, आरोपी दसवीं में पढ़ने वाला चाचा, घर आकर आराम कर रहा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं

Deeg Crime News: इस घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। घटना भरतपुर जिले के नजदीक स्थित डीग जिले से सामने आई है।

भरतपुरJan 09, 2025 / 09:50 am

JAYANT SHARMA

Demo pic

Deeg Crime News: एक और मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। इस बार बच्ची सिर्फ चार साल की है और जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही है। उसकी हालत गंभीर है। उसकी कई सर्जरी करने की आवश्यक्ता बताई जा रही है। उससे हैवानियत करने वाले आरोपी को दबोच लिया गया है और वह रिश्ते में उसका चाचा लगता है। इस घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। घटना भरतपुर जिले के नजदीक स्थित डीग जिले से सामने आई है।
प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित कस्बे में रहने वाली बच्ची घर के नजदीक मंदिर में खेल रही थी। इस दौरान चाचा वहां आया और बच्ची को अपने साथ ले गया। वह उसे अपनी साइकिल पर बिठाकर कस्बे के नजदीक खेतों की ओर ले गया। वहां ले जाकर बच्ची का मुंह बांधा और उसके साथ रेप किया। बच्ची को वहीं छोड़कर आरोपी अपने घर आ गया।
उधर बच्ची देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार वाले तलाश करने पहुंचे। आसपास के इलाके में तलाशा तो खेत में बच्ची मिली। वह बुरी हालत में थी और लगभग अचेत थी। उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की। बच्ची ने आरोपी चाचा के बारे में बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का मानना है कि उसके पास मोबाइल फोन भी हो सकता है। इस घटना के बाद परिवार सदमे में है। बच्ची बेहद डरी हुई है। उसका इलाज चल रहा है और फिलहाल हालात गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है और आरोपी को कल दबोचा जा सका है। कल रात केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bharatpur / चार साल की भतीजी से रेप, बेहोश मिली, आरोपी दसवीं में पढ़ने वाला चाचा, घर आकर आराम कर रहा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.