वीडियो के आधार पर हो रही है मुख्य आरोपी की पहचान
इस हत्या की सूचना के बाद जिले के कलेक्टर व एसपी मौके के लिए रवाना हो गए। यह मामला बयाना के सदर थाना इलाके के अड्डा गांव का है। गांव के बहादुर व अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। आज विवाद ने खूनी रुप धारण कर लिया। दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस झगड़े में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान की जा रही है।
एक युवक की मौत हो गई – एएसपी बयाना
एएसपी बयाना, जिला भरतपुर ने बताया कि हमें गांव अड्डा में गुर्जर समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस मारपीट के दौरान एक शख्स चलते ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। इस घटना में अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन दिन पहले इन दोनों गुटों में झड़प हुई थी।