भरतपुर

निजी बस व जीप भिड़ी, सैनिक की पत्नी की मौत

डीग मार्ग पर पीलूकी मंदिर के पास निजी बस और जीप की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में महिला का पति व उसके तीन भाई घायल हो गए।

भरतपुरMar 14, 2017 / 11:29 am

rajesh khandelwal

डीग मार्ग पर पीलूकी मंदिर के पास निजी बस और जीप की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में महिला का पति व उसके तीन भाई घायल हो गए।
बस नगर से डीग की ओर जा रही थी, वहीं जीप डीग से नगर की ओर आ रही थी। दुर्घटना में उत्तरप्रदेश के किरावली (आगरा) क्षेत्र निवासी पम्मी पत्नी कौशल की मौके पर ही मौत हो गई।
सैनिक कौशल पुत्र कप्तान सिंह किरावली (आगरा) निवासी है। वह सेना में कार्यरत बताया और अलवर डयूटी पर जा रहा था। जीप में सवार मृतका पम्पी के भाई प्रमोद, देवेन्द्र उर्फ कलुआ और प्रेमवीर घायल हो गए, जो आगरा के विलारा निवासी हैं।
घायलों का नगर के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Hindi News / Bharatpur / निजी बस व जीप भिड़ी, सैनिक की पत्नी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.