अब तक हो चुकी हैं ये वारदात पांच अगस्त की रात्रि में कस्बे के कामां गेट स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी नरेश पुत्र दौलतराम अग्रवाल अपनी मां का देहांत हो जाने के कारण परिवार सहित बल्लभगढ़ गया हुआ था। पीछे से उसके मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात और एक लाख 20 हजार रुपए चुरा कर ले गए। इससे पूर्व कस्बे के नीलकंठेश्वर महादेव के मंदिर के पास खड़ी एक स्विफ्ट गाड़ी की रात्रि में चोर पीछे की दोनों स्टेपनी टायर चुरा कर ले गए। इसके अलावा कस्बे के नगर रोड पेट्रोल पंप संचालक महावीर जैन के मकान से ताला तोड़कर चोर उनकी एक लाइसेंसी बंदूक और पिस्टल सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए। इसी प्रकार कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक मितल की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर बदमाश भाग गए। इससे पहले नई सड़क पर एसडीएम के निवास के सामने दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले बदमाश भी महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
मोबाइल छीनना व बाइक चोरी आमबात मोबाइल छीनने और बाइक चोरी की घटनाएं तो लगभग प्रतिदिन हो रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा करने के स्थान पर चोरी की दिनों दिन बढ़ती वारदातों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और आपराधिक वारदातों को लेकर व्यापारियों और कस्बे के लोगों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है तथा पुलिस के प्रति लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।