scriptपुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, बिना भय के करें मतदान | Police conducted flag march in sensitive areas, vote without fear | Patrika News
भरतपुर

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, बिना भय के करें मतदान

जिले में द्वितीय चरण में पंचायत समिति एवं जिला परिषद के लिए रविवार को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी बूथों पर विशेष बंदोबस्त किए गए और पुलिस बल ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

भरतपुरAug 28, 2021 / 09:57 pm

rohit sharma

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, बिना भय के करें मतदान

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, बिना भय के करें मतदान

भरतपुर. जिले में द्वितीय चरण में पंचायत समिति एवं जिला परिषद के लिए रविवार को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी बूथों पर विशेष बंदोबस्त किए गए और पुलिस बल ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र के सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस ने कैथवाडा तथा आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की। कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी मतदान, उत्पात मचाना आदि गतिविधियों को अंजाम दिया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के कैथवाडा, धर्मशाला, डाबक तथा गढीझीलपट्टी जैसे अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। इसी तरह डीग क्षेत्र में शनिवार को सीओ मदनलाल जैफ के नेतृत्व में पुलिस बल ने उपखण्ड में फ्लैग मार्च कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की 21 मोबाइल टीम, 8 सुपरवाइजर और आरएसी के 80 जवानों ने कस्बे से बहज, कोरेर, कासोट, सिनसिनी, जनूथर, दांतलोठी, जाटोली थून समेत अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया। वहीं, कामां पंचायत समिति की २५ वार्डो में से २३ वार्डो में पंचायत समिति सदस्य के लिए रविवार को सुबह आठ बजे से मतदान होगा। इसके अलावा जिला परिषद की तीन वार्ड भी शामिल हैं।
हर केन्द्र पर दो ईवीएम मशीनें

कामां में हर मतदान केन्द्र पर दो ईवीएम मशीन लगाई गई है। जबकि पंचायत समिति वार्ड संख्या १३ व १६ में केवल एक-एक ही ईवीएम मशीन जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान कराने के लिए लगाई है। कामां पंचायत समिति की प्रधान महिला आरक्षित है। जिसमें पंचायत समिति की २५ वार्डो से पंचायत समिति सदस्यों का चयन के बाद प्रधान का चुनाव होगा। कामां पंचायत समिति के कुल एक लाख एक हजार छह सौ मतदाता है। जिसके लिए १२० मतदान केन्द्रों पर पंचायत समिति सदस्यों व तीन जिला परिषद सदस्यों पर मतदान होगा। पंचायत समिति की २५ वार्डो में से केवल २३ वार्डो पर मतदान होगा। वहीं वार्ड संख्या १३ व १६ में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं।

Hindi News/ Bharatpur / पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, बिना भय के करें मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो