सच ये…भूमाफियाओं की खेल में शामिल है पूरा सिस्टम किसानों ने बताया कि सेक्टर नंबर 13 में खातेदारों को 25 प्रतिशत भूखंड के पट्टे व मुआवजा नहीं देने के पीछे भूमाफिया गिरोह का षड्यंत्र छिपा हुआ है। अगर सेक्टर नंबर 13 की आवासीय योजना में आवेदन लेकर भूखंड आवंटित होते हैं तो लंबे समय के लिए शहर की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। ऐसे में भूमाफिया गिरोह की दुकान भी बंद हो जाएगी। इसलिए भूमाफिया गिरोह की योजना के आधार पर नगर सुधार न्यास, जिला प्रशासन काम कर रहा है। इससे जहां भूमाफिया नई-नई कॉलोनियां विकसित करने में जुटे हुए हैं तो सेक्टर नंबर 13 के खातेदारों से ही सस्ते दामों में सौदा करने में जुटे हुए हैं। अगर यह कहा जाए कि सेक्टर नंबर 13 की योजना भूमाफिया गिरोह के इशारे पर ही चल रही है तो यह गलत नहीं होगा। असल में यूआईटी के हर कॉलोनी को लांच करने के बाद उसमें देरी के पीछे भूमाफिया गिरोह का ही हाथ रहता है।