भरतपुर

11.57 फीसदी पेंशनधारियों ने नहीं बताया ‘मैं जिंदा हूं’…

पेंशन सत्यापन: पहले नम्बर पर टोंक, टॉप टेन से बाहर भरतपुर, 13वें स्थान पर पहुंचा जिला

भरतपुरJun 06, 2023 / 08:25 pm

Gyan Prakash Sharma

11.57 फीसदी पेंशनधारियों ने नहीं बताया ‘मैं जिंदा हूं’…

भरतपुर. मुख्यमंत्री की योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन के मामले में प्रदेश की सूची में भरतपुर टॉप टेन से बाहर हो गया है। प्रदेश की इस सूची में भरतपुर जिला 13वें नम्बर पर पहुंच गया है। जहां अभी तक 88.43 लोगों ने ही सत्यापन कराया है। जबकि टोंक 96.16 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। इसके अलावा, संभाग का सवाई माधोपुर पांचवें एवं करौली जिला छठवें स्थान पर है। सरकार की ओर से तीन-चार बार डेट भी बढ़ाई गई है, लेकिन अभी भी लोग सत्यापन कराने के प्रति जागरूक नहीं हैं।
पेंशन सत्यापन के मामले में सबसे ऊपर 96.16 प्रतिशत के साथ टोंक है। दूसरे नम्बर पर सिरोही (88.75), दौसा (93.84), चूरू (92.59), सवाई माधोपुर (92.29), करौली (91.88), अजमेर (91.36), जयपुर (90.66), हनुमानगढ़ (90.25) और दसवें स्थान पर बीकानेर है, जहां 89.58 प्रतिशत लोगों ने सत्यापन कराया है।
भरतपुर की बात करें तो छह महीने बाद भी अभी तक जिले में सिर्फ 88.43 प्रतिशत लोग ही सत्यापन करा सके हैं। बाकी 11.57 प्रतिशत लोगों की छह महीने की पेंशन सत्यापन नहीं कराने के चक्कर में अटकी पड़ी है। अभी भी 36995 लाभार्थी ऐसे हैं जिनका सत्यापन नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में 88.96 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रों में 85.39 प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन हुआ है।
इनका कहना…
वार्षिक सत्यापन के लिए दो-तीन बार डेट बढ़ाई जा चुकी है। फिर लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण 11.57 प्रतिशत पेंशनधारियों की पेंशन छह महीने से अटकी पड़ी है। ऐसे में 30 जून तक सभी सत्यापन से शेष लाभार्थी ई-मित्र पर जाकर, पंचायत समिति पर जाकर या फेस ऐप के माध्यम से सत्यापन कराएं अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी।
जे.पी. चांवरिया, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भरतपुर
………………………….
ब्लॉक पेंशन सत्यापन
भरतपुर 22837 18689
बयाना 30963 28573
भुसावर 16905 15148
डीग 30521 26793
कामां 29750 25198
कुम्हेर 27604 25154
नदबई 26824 24472
नगर 30674 27523
पहाड़ी 27591 24403
रूपवास 22327 19260
सेवर 20815 18081
सीकरी 1732 1482
उच्चैन 13184 11638
वैर 17923 16241
कुल 319650 282655

Hindi News / Bharatpur / 11.57 फीसदी पेंशनधारियों ने नहीं बताया ‘मैं जिंदा हूं’…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.