भरतपुर

Patrika Raksha Kavach: राजस्थान के एक गांव में 300 मोबाइल तोड़कर जलाए, बच्चों-युवाओं को ठगी नहीं करने की शपथ दिलाई

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: भरतपुर रेंज आइजी व डीग एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम साइबर ठगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

भरतपुरJan 07, 2025 / 08:03 am

Rakesh Mishra

राजस्थान पत्रिका के ऑपरेशन रक्षा कवच और भरतपुर रेंज आइजी राहुल प्रकाश की सख्ती के कारण अब डीग क्षेत्र के गांवों में साइबर ठगी करने वालों का विरोध शुरू हो गया है। कई गांवों के बुजुर्ग व लोगों ने युवाओं को साइबर ठगी नहीं करने के लिए शपथ दिलाई।
वहीं डीग के पालड़ी गांव में बुजुर्ग व गणमान्य लोगों ने साइबर ठगी के लिए खरीदे गए 300 मोबाइल व सिम को युवाओं और बच्चों से लेकर तोड़ दिए और सभी मोबाइल व सिम को जला दिया। बुजुर्गों ने संदेश दिया कि ठगी करने के नाम पर बदनाम हुए गांव को आदर्श गांव बनाएंगे। एक टीम बनाएंगे, जो गांव के किसी भी युवा या बच्चों की ओर से ठगी करने की जानकारी जुटाएगी और उन्हें सही राह पर लाएगी।

पुलिस की सख्ती से कार्रवाई

इससे पहले एक गांव में साइबर ठगी के विरोध में एकजुट हुए बुजुर्ग व गणमान्य लोगों ने युवाओं से मोबाइल लेकर कुएं में फेंक दिए थे और सभी को ठगी नहीं करने की शपथ दिलाई थी। गौरतलब है कि भरतपुर रेंज आइजी व डीग एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम साइबर ठगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसके कारण बड़ी संख्या में ठग जेल पहुंच गए। पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए अब बुजुर्गों ने बच्चों को ठगी से दूर करने की राह चुनी है।
यह वीडियो भी देखें

जिन गांव के बुजुर्ग व बड़े लोगों ने युवाओं को ठगी करने से दूर करने के लिए अभियान चलाया है। अब इन गांवों में साइबर ठगी करने के मामले बहुत कम हो गए हैं। लोग जागरूक होंगे और बच्चों को साइबर ठगी से दूर करेंगे तो उनका भविष्य भी उज्जवल होगा।
राहुल प्रकाश, आइजी भरतपुर रेंज
यह भी पढ़ें

ठगी का शिकार होने वाले थे बुजुर्ग, तभी बेटी ने फोन छीनकर कॉल काटी, कहा- पत्रिका रक्षा कवच पढ़ो

संबंधित विषय:

Hindi News / Bharatpur / Patrika Raksha Kavach: राजस्थान के एक गांव में 300 मोबाइल तोड़कर जलाए, बच्चों-युवाओं को ठगी नहीं करने की शपथ दिलाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.