इस तरह हुआ पूरा घटनाक्रम हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार तड़के जयपुर से भरतपुर की ओर जा रही थी। खेड़ली स्टेशन से पहले अचानक एक उल्लू टकराने से इंजन का लुकिंग ग्लास टूट गया और उल्लू इंजन में जा फंसा जिससे वह बंद हो गया।
उल्लू को बाहर निकाला और इंजन को स्टार्ट किया इस मामले में चालक ने ट्रेन को खेड़ली स्टेशन पर रोका और कंट्रोल को सूचना दी। सूचना पर रेलकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर इंजन में फंसे उल्लू को बाहर निकाला और इंजन को स्टार्ट किया। इसके बाद ट्रेन को सुबह करीब 5.58 मिनट पर भरतपुर रवाना किया गया।