scriptपॉजिटिव प्रभुजी भेजीं आरबीएम, अब अपना घर कोरोना फ्री | Now get your house corona free | Patrika News
भरतपुर

पॉजिटिव प्रभुजी भेजीं आरबीएम, अब अपना घर कोरोना फ्री

– पांच माह से कोरोना से जूझ रही महिला, 28 अगस्त को ही महिला की रिपोर्ट आ गई थी एचआईवी व कोरोना पॉजिटिव

भरतपुरJan 31, 2021 / 11:08 am

Meghshyam Parashar

पॉजिटिव प्रभुजी भेजीं आरबीएम, अब अपना घर कोरोना फ्री

पॉजिटिव प्रभुजी भेजीं आरबीएम, अब अपना घर कोरोना फ्री

भरतपुर . अपना घर आश्रम में पिछले करीब पांच माह से कोरोना संक्रमण से जूझ रही महिला तमाम उपचार के बाद भी कोरोना को हरा नहीं सकी है। इसकी प्रमुख वजह में से एक यह भी सामने आई है कि महिला एचआईवी से ग्रसित थीं। ऐसे में वह लगातार कोरोना से ग्रसित रहीं। अब महिला को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद अपना घर आश्रम कोरोना से मुक्त हो गया है।
अपना घर की प्रभुजी महिला के अगस्त से लेकर जनवरी तक 32 कोरोना टेस्ट हुए, जो सभी पॉजिटिव आए। ऐसे में चिकित्सकों के लिए यह चुनौती बन गई थी। चिकित्सा विभाग भी इसको लेकर हैरत में था। शुक्रवार सुबह अपना घर पीएचसी के चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार ने महिला के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने उसे आरबीएम भेजने की बात कही। एम्बुलेंस की मदद से महिला को अब आरबीएम में भर्ती करा दिया गया है। अपना घर के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि कई विशेषज्ञों की राय में यह सामने आया है कि महिला पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव है। ऐसे में यह प्रमुख कारणों में से एक है कि उसका कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो सका।
पहले दिन हो जाते हैं जरूरी टेस्ट, जिनमें एचआईवी भी शामिल

डॉ. भारद्वाज बताते हैं कि जब भी किसी प्रभुजी को अपना घर लाया जाता है तो सबसे पहले प्रमुख जांच की जाती हैं। इनमें मुख्य रूप से सीवीसी, एचआईवी, हैपेटाइटिस, किडनी फंक्शन टेस्ट, लीवर फंक्शन टेस्ट, ब्लड शुगर, यूरिन कंपलीट के साथ 14 से 45 वर्ष तक की किशोरी एवं युवतियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया जाता है, जो महिला पांच माह से कोरोना पॉजिटिव थी। उसकी पहले ही दिन पता चल गया था कि वह एचआईवी पॉजिटिव भी है। यह जांच कराना अपना घर संस्थान में सामान्य चलन में हैं।
पहली और अंतिम पॉजिटिव बनी महिला

अपना घर ने कोरोना संक्रमण काल में प्रभुजी को अपना घर में लेना बंद कर दिया था, लेकिन लोगों की पीड़ा जानने के बाद ऐसे लोगों को भर्ती करना शुरू किया। आरबीएम में अब भर्ती की गई महिला को सबसे पहले 28 अगस्त को अपना घर लाया गया था, जहां उसकी कोरोना और एचआईवी दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। इसके बाद भी करीब 11100 प्रभुजी इस कोरोना काल में भर्ती किए गए। यहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पहुंचे। इनमें एक की मौत हो गई थी। बाकी सब ठीक हो गए थे। अब महज एक महिला कोरोना पॉजिटिव बची थी, जो पांच माह सेे संक्रमित थी। अब उसके आरबीएम में भर्ती होने के बाद अपना घर पूरी तरह से कोरोना से मुक्त हो गया है।

Hindi News/ Bharatpur / पॉजिटिव प्रभुजी भेजीं आरबीएम, अब अपना घर कोरोना फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो