भरतपुर

महीनों से हो रही थी गांजा की तस्करी, अब सीआइडी सीबी की सूचना पर पकड़ा 121 किलो गांजा

-गांव ताखा में मुख्य आरोपी फरार, तस्कर का भाई गिरफ्तार

भरतपुरDec 27, 2019 / 10:26 pm

Meghshyam Parashar

महीनों से हो रही थी गांजा की तस्करी, अब सीआइडी सीबी की सूचना पर पकड़ा 121 किलो गांजा

भरतपुर. उद्योगनगर थाने के गांव ताखा में शुक्रवार देर शाम जयपुर एसओजी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर 121 किलो अवैध गांजा व अवैध शराब बरामद की है। मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि उसके एक भाई को गिरफ्तार किया है। आश्चर्य की बात यह है कि खुद उद्योगनगर थाना पुलिस को पता तक नहीं था कि उनके इलाके में गांजा की तस्करी का कारोबार हो रहा है। चूंकि यह कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद की गई। वहीं जानकारों की मानें तो गांजा अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से बिकता है। बरामद गांजा की कीमत करीब आठ हजार रुपए किलो बताई जा रही है। ऐसे में बाजार मूल्य के हिसाब से बरामद गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। एडिशनल एसपी मूलसिंह राणा ने बताया कि सीआइडी सीबी से तस्करी के संबंध में सूचना मिलने के बाद पड़ताल की गई। इस पर टीम का गठन कर गांव ताखा में दबिश दी गई। जहां पुलिस को देखकर मुख्य आरोपी अशोक कुमार पुत्र मोहन सिंह भागने में सफल हो गया। जबकि उसके भाई रामबाबू पुत्र मोहन सिंह ताखा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके घर से 121 किलो गांजा, 465 पव्वा देशी बरामद, अंग्रेजी शराब बरामद की है। कार्रवाई में सीओ सिटी हवासिंह रायपुरिया, उद्योगनगर एसएचओ सीपी चौधरी, सब इंस्पेक्टर राधेश्याम उपस्थित रहे।
लंबे समय से चल रहा है तस्करी का कारोबार

जिले में गांजा की तस्करी का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। रारह में करीब आठ महीने पहले भी एक मंत्री की ओर से नशीले पदार्थों की तस्करी का मुद्दा उठाया गया था, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई। अब सवाल उठता है कि इस बार भी जब सीआइडी सीबी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। खुद उद्योगनगर थाना पुलिस को ही तस्करी के इतने बड़े कारोबार के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था। एक और बात सामने आई है कि दौसा व बस्सी में हुई गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में टीम को भरतपुर का भी इनपुट मिला था। इसके बाद भरतपुर पुलिस को सतर्क किया गया। ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

Hindi News / Bharatpur / महीनों से हो रही थी गांजा की तस्करी, अब सीआइडी सीबी की सूचना पर पकड़ा 121 किलो गांजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.