scriptकम कृषि बिजली कनेक्शन देने पर कलक्टर नाराज, एसई को नोटिस | notice to SE | Patrika News
भरतपुर

कम कृषि बिजली कनेक्शन देने पर कलक्टर नाराज, एसई को नोटिस

-बिजली निगम के अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, लापरवाही करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

भरतपुरJun 29, 2021 / 03:44 pm

Meghshyam Parashar

कम कृषि बिजली कनेक्शन देने पर कलक्टर नाराज, एसई को नोटिस

कम कृषि बिजली कनेक्शन देने पर कलक्टर नाराज, एसई को नोटिस

भरतपुर. बिजली निगम की ओर से जिले में इस बार भी बहुत कम कृषि बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। ऐसे में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बिजली निगम के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही एसई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिलिकोसिस पीडि़तों के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कराएं। उन्होंने सीएमएचओ को वैक्सीनेशन की उपलब्धता के आधार पर प्रथम व द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए साइटें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि जनाना अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का कार्य तथा शौचालय लीकेजों की मरम्मत कराएं। उन्होंने डीईओ को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर भिजवाएं। इससे विद्यालयों में शौचालयों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के एसई को निर्देश दिए कि आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए बांधों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने इंद्रा पार्क की देखरेख के लिए नगर निगम को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई को दिए। उन्होंने कृषि बिजली कनेक्शन की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करतेे हुए बिजली विभाग के एसई को सो-कोज नोटिस जारी करने के निर्देश एडीएम प्रशासन को दिए। जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाकर गति लाएं। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि खरीफ की फसल के लिए खाद-बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सब सेन्टरों के माध्यम से काश्तकारों को नजदीक ही खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पटवार मण्डलों में औसत से कम पैदावार है वहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिलाएं। उन्होंने हॉर्टीकल्चर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कुसुम योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गति लाएं। उप वन संरक्षक ने बताया कि घर-घर औषधि योजना के लिए ट्रांसपोर्ट एक्शन प्लान के अनुसार पंचायत समिति के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधे पहुंचाए जाएंगे। बैठक में एडीएम प्रशासन बीना महावर, उप वन संरक्षक अभिमन्यु सहारण, नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. रजत श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह आदि उपस्थित थे।

Hindi News/ Bharatpur / कम कृषि बिजली कनेक्शन देने पर कलक्टर नाराज, एसई को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो