scriptप्रभारी मंत्री बोले: न कोई झूठा वायदा किया और वोट के लिए न करेंगे | Neither made a false promise and will not vote | Patrika News
भरतपुर

प्रभारी मंत्री बोले: न कोई झूठा वायदा किया और वोट के लिए न करेंगे

प्रभारी मंत्री अशोक चांदना बोले, जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने रविवार को जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। वर्ष एक फैसले अनेक विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा गत एक साल में जिले और राज्य में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की पत्रकार वार्ता में जानकारी दी।

भरतपुरDec 22, 2019 / 09:34 pm

Meghshyam Parashar

प्रभारी मंत्री बोले: न कोई झूठा वायदा किया और वोट के लिए न करेंगे

प्रभारी मंत्री बोले: न कोई झूठा वायदा किया और वोट के लिए न करेंगे

भरतपुर. जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने रविवार को जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। वर्ष एक फैसले अनेक विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा गत एक साल में जिले और राज्य में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार के लिए राज्य का प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण है। हम धर्म, जाति, भाषा की राजनीति नहीं करते। कोई भी झूठा वादा न तो किया न सत्ता या वोट के लिए कभी करेंगें । जो भी वादा किया उसे समय पर पूरा किया है। जन घोषणा पत्र में लिखे गए एक-एक शब्द को धरातल पर लागू कर रहे हैं। जिले के 38 हजार 138 किसानों का ऋण माफ किया गया तथा 65 हजार 867 किसानों को फसली ऋण उपलब्ध करवाया गया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में पर्यटन के माध्यम से ऐतिहासिक धरोहर की बेहतर रख-रखाव, नई पीढी को गौरवशाली अतीत से परिचित कराने तथा रोजगार के अवसर बढाने के लिए डीग महोत्सव का प्रथम बार भव्य आयोजन किया गया। किले में लाइट एंड साउंड शो तथा चामुंडा माता मंदिर समेत दर्जनों देवस्थान मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि गत सरकार ने 32 लाख से अधिक पात्रों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद कर निर्धन और कमजोर जन को आघात पहुंचाया। प्रभारी मंत्री, जिला कलक्टर नथमल डिडेल, डॉ. हिमान्शु कटारा, शेरसिंह सूपा, रिंकी सिंह ने सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।

Hindi News / Bharatpur / प्रभारी मंत्री बोले: न कोई झूठा वायदा किया और वोट के लिए न करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो