राजस्थान में मूर्ति लगाने पर बवाल: पुलिस पर पथराव, उपद्रवियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
यह है पूरा मामला:
दरअसल 15 फरवरी को हरियाणा में बोलेरो गाड़ी में जली अवस्था में भरतपुर के घाटमिका इलाके में रहने वाले नासिर और जुनैद के शव मिले थे। जांच पड़ताल में पता चला कि हरियाणा के कुछ कथित गौरक्षकों ने इन लोगों को जलाकर मार दिया। भरतपुर पुलिस ने बताया कि जुनैद पर गो तस्करी के 5 केस पहले से दर्ज थे। वह राजस्थान पुलिस का इनामी वांटेड भी था।
जी क्लब फायरिंग के बाद 6 जगहों पर होनी थी फायरिंग, गैंगस्टर्स का ऐसे हुआ प्लान चौपट, ये थी पूरी प्लानिंग
नासिर और जुनैद के भाई ने बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं पर अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच की तो यह संख्या और ज्यादा पहुंच गई। पिछले दिनों पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा था। उसके बाद लगातार पुलिस पर दबाव बन रहा था अन्य आरोपियों को पकड़ने का। आखिर अन्य आरोपियों में से दो गोगी और मोनू को भी अरेस्ट कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में असुद्दीन औवेसी ने भरतपुर पुलिस और राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए थे। औवेसी ने सरकार पर लापरवाही बरतने के आरोप मंढे थे। जबकि सरकार इस मामले में दोनो मृतकों के परिवारों को 25- 25 लाख रुपए दे चुकी है।