भरतपुर

तीन लाख रुपए में परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई

-लाखों रुपए लेकर दूसरे की परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा-ग्राम विकास अधिकारी मुख्य सीधी भर्ती परीक्षा का मामला, धौलपुर का ही मूल अभ्यर्थी और आरोपी

भरतपुरJul 09, 2022 / 09:51 pm

Meghshyam Parashar

तीन लाख रुपए में परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई

भरतपुर. पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी मुख्य सीधी भर्ती परीक्षा 2021 में शनिवार को शहर के महाराजा बदन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूसरे की जगह परीक्षा देते एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। मूल अभ्यर्थी और फर्जी अभ्यर्थी दोनों ही धौलपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर कितनी राशि लेकर वह फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देने आया था।
पुलिस के अनुसार नौ जुलाई को एक तहरीर रिपोर्ट हरिओम सिंह पुत्र बुद्धसिंह जाट (40) साल निवासी नगला मई थाना लखनपुर हाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हौंता नदबई परीक्षा केंद्र राजकीय महाराजा बदन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में कमरा नंबर 11 में वीक्षक ड्यूटी लगी थी। साथ में रूचि वीक्षक ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सहित आइडी जांच की तो पाया कि रोल नंबर 126720 नाम आकाश कुमार पुत्र सुरेशचंद्र गांव पथरौला पर शक हुआ। परीक्षा निर्धारित समय पर प्रारंभ हो गई थी। इसलिए उसे पेपर देते समय जांच किया जाता रहा। पेपर पूरा होने से पहले साथी वीक्षक के बारे में परीक्षा प्रभारी को अवगत कराया। केंद्र के प्रभारी ने टीम के साथ आकाश कुमार से पूछताछ की तो वह अपना नाम व पता अलग-अलग बताने लगा। बाद में वह घबरा गया और बोला कि वह आकाश कुमार की जगह पर रुपए लेकर पेपर देने आया है। आरोपी रणजीत पुत्र रामविलास गुर्जर (31) निवासी अधियाना थाना कौलारी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभ्यर्थी आकाश कुमार पुत्र सुरेशचंद निवासी गांव पथरौला जिला धौलपुर की तलाश की जा रही है। आरोपी का प्रवेश पत्र से भी फोटो मिलान नहीं हो रहा था। जब कमरा नंबर 11 की महिला परीक्षक ने जांच कराई तो मामला सही निकला। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। असल अभ्यर्थी को पकडऩे के लिए धौलपुर जिले में टीम रवाना कर दी गई है।

Hindi News / Bharatpur / तीन लाख रुपए में परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.