पुलिस के अनुसार नौ जुलाई को एक तहरीर रिपोर्ट हरिओम सिंह पुत्र बुद्धसिंह जाट (40) साल निवासी नगला मई थाना लखनपुर हाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हौंता नदबई परीक्षा केंद्र राजकीय महाराजा बदन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में कमरा नंबर 11 में वीक्षक ड्यूटी लगी थी। साथ में रूचि वीक्षक ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सहित आइडी जांच की तो पाया कि रोल नंबर 126720 नाम आकाश कुमार पुत्र सुरेशचंद्र गांव पथरौला पर शक हुआ। परीक्षा निर्धारित समय पर प्रारंभ हो गई थी। इसलिए उसे पेपर देते समय जांच किया जाता रहा। पेपर पूरा होने से पहले साथी वीक्षक के बारे में परीक्षा प्रभारी को अवगत कराया। केंद्र के प्रभारी ने टीम के साथ आकाश कुमार से पूछताछ की तो वह अपना नाम व पता अलग-अलग बताने लगा। बाद में वह घबरा गया और बोला कि वह आकाश कुमार की जगह पर रुपए लेकर पेपर देने आया है। आरोपी रणजीत पुत्र रामविलास गुर्जर (31) निवासी अधियाना थाना कौलारी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभ्यर्थी आकाश कुमार पुत्र सुरेशचंद निवासी गांव पथरौला जिला धौलपुर की तलाश की जा रही है। आरोपी का प्रवेश पत्र से भी फोटो मिलान नहीं हो रहा था। जब कमरा नंबर 11 की महिला परीक्षक ने जांच कराई तो मामला सही निकला। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। असल अभ्यर्थी को पकडऩे के लिए धौलपुर जिले में टीम रवाना कर दी गई है।