भरतपुर

राजस्थान में मंदिर निर्माण की खुदाई में मिला ‘खजाना’

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के सुनार गली के पास स्थित भिकरी हनुमान मंदिर पर निर्माण के कार्य के चलते खुदाई में चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का कलश मिला है।

भरतपुरAug 24, 2023 / 08:06 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के सुनार गली के पास स्थित भिकरी हनुमान मंदिर पर निर्माण के कार्य के चलते खुदाई में चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का कलश मिला है।

भरतपुर। भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के सुनार गली के पास स्थित भिकरी हनुमान मंदिर पर निर्माण के कार्य के चलते खुदाई में चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का कलश मिला है। जिसमें करीब 42 चांदी के सिक्के मुगलकालीन मिले है।

मंदिर निर्माण में खुदाई का कार्य कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूरों ने इन सिक्कों को आपस में बाट लिया। इस बटवारे के दौरान आस-पास के लोगों को खबर मिलने पर लोगो ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मजदूरों से पूछताछ की तो मजदूरों ने 42 सिक्के पुलिस को लौटा दिए। मगर पुलिस अभी इस मामले को लेकर मजदूरों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस कोतवाली के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मोहर सिंह ने बताया कि मंदिर हनुमान निर्माण के दौरान खुदाई का कार्य चल रहा था। जिसमें गुरूवार को मिट्टी का कलश चांदी के सिक्को से भरा निकला है। फिलहाल पुलिस को 42 चांदी के सिक्के मिले है। पुलिस मजदूरों से इसको लेकर पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान में मंदिर निर्माण की खुदाई में मिला ‘खजाना’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.