भरतपुर

ब्रज के पहाड़ों से खनन रोकने के लिए आंदोलन जारी, 207वे दिन भी धरना जारी

आदिबद्री व कनकाचल पर्वत पर हो रहे खनन को पूर्णतया बंद कराने के मांग को लेकर उपखंड के गॉव पसोपा जारी धरने के 207 वे दिन मंगलवार को आंदोलन आगामी रणनीति को तय करने के लिए आंदोलनकारियों की एक बैठक आदिबद्री धाम में आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मति से आंदोलन को गति देने के लिए एक लाख सक्रिय सदस्य वनाने का निर्णय लिया गया।

भरतपुरAug 10, 2021 / 10:32 pm

rohit sharma

ब्रज के पहाड़ों से खनन रोकने के लिए आंदोलन जारी, 207वे दिन भी धरना जारी

भरतपुर. आदिबद्री व कनकाचल पर्वत पर हो रहे खनन को पूर्णतया बंद कराने के मांग को लेकर उपखंड के गॉव पसोपा जारी धरने के 207 वे दिन मंगलवार को आंदोलन आगामी रणनीति को तय करने के लिए आंदोलनकारियों की एक बैठक आदिबद्री धाम में आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मति से आंदोलन को गति देने के लिए एक लाख सक्रिय सदस्य वनाने का निर्णय लिया गया। महंत शिवराम दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जरए समिति के संरक्षक राधा कांत शास्त्री, सक्रिय सदस्यता अभियान के समन्वयक ब्रजकिशोर बाबा, हरि बोल दास बाबा, भूरा बाबा, मुकेश शर्मा, सुल्तान सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक में सक्रिय सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी मान मंदिर के संत ब्रजकिशोर बाबा को सौपी गई। पूर्व विधायक गुर्जर ने बताया है कि वर्तमान में जिले में लागू चुनाब आचार संहिता के दौरान आंदोलन के अंतर्गत जो बड़े कार्यक्रम होने हैं उनकी भी रूपरेखा वैठक में तय की गई। जिसमें प्रमुख रूप से संत सम्मेलनए गौ सेवक सम्मेलन एवं पर्यावरण सम्मेलन सम्मिलित है। मंगलवार को धरना स्थल पर ब्रजकिशोर बाबाए संत सेनानायक, राजीव शर्मा, राधे श्याम बाबा, देवी सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे।
अवैध शराब समेत दो आरोपी व बाइक मालिक गिरफ्तार
नदबई. थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध देशी शराब परिवहन कर ले जाते हुए दो आरोपी व बाइक मालिक को भी गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी बनी सिंह गुर्जर ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गांव उटारदा से केसरा को जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई। जांच के दौरा बाइक पर एक प्लास्टिक के कट्टे में ले जाई जा रही देशी शराब के 96 पव्वा समेत राजेंद्र पुत्र केदार सिंह मीना निवासी उटारदा एवं रामेश्वर पुत्र मांगी ब्राह्मण निवासी उटारदा थाना नदबई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक मालिक गजेंद्र पुत्र केदार सिंह मीना निवासी उटारदा को भी गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Bharatpur / ब्रज के पहाड़ों से खनन रोकने के लिए आंदोलन जारी, 207वे दिन भी धरना जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.