भरतपुर

बेटी से कहा ध्यान रखना…सुबह आ जाऊंगी, लेकिन आधा घंटे बाद ही घर आया मां का शव!

-भरतपुर शहर में एक और दर्दनाक हादसा, ससुराल जा रही स्कूटी सवार विधवा महिला को ओवरलोड ट्रोला ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, दो बेटी व बेटा मां का शव देखकर बेहोश, पुलिस व परिजनों को करनी पड़ी मशक्कत

भरतपुरMay 22, 2022 / 11:59 am

Meghshyam Parashar

बेटी से कहा ध्यान रखना…सुबह आ जाऊंगी, लेकिन आधा घंटे बाद ही घर आया मां का शव!

भरतपुर शहर में एक और दर्दनाक हादसा, ससुराल जा रही स्कूटी सवार विधवा महिला को ओवरलोड ट्रोला ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, दो बेटी व बेटा मां का शव देखकर बेहोश, पुलिस व परिजनों को करनी पड़ी मशक्कत
भरतपुर. मां ने सुबह जाते समय सिर्फ कहा कि लाडो बेटा ध्यान रखना मैं जल्द आ जाऊंगी और भाई को भी ख्राना खिला देना। इसके बाद मां स्कूटी लेकर अम्मा-बाबा से मिलने के लिए टूंडला को रवाना हो गई, लेकिन करीब आधा-एक घंटे बाद पड़ोसियों ने बताया कि मां की मौत हो गई है। पुलिस ने उन्हें आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पर बुलाया है। यह बताते हुए मृतका मालती की बड़ी बेटी बिलखते हुए बेसुध सी हो गई। हुआ यूं कि ससुराल जा रही एक स्कूटी सवार महिला को चिकसाना थाने के गांव ऊंदरा के पास रविवार सुबह एक ओवरलोड खंडा से भरा ट्रोला ने टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटी बेटी घायल हो गई। जबकि मृतका के शव का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल सिविल लाइंस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत मालती देवी पत्नी रामस्नेह (50) निवासी दीनदयाल नगर कॉलोनी भरतपुर स्कूटी से अपने ससुराल टूंडला उत्तरप्रदेश जा रही थी कि गांव ऊंदरा के पास ओवरलोड खंडा से भरे ट्रोला ने टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सबसे छोटी बेटी दीपिका घायल हो गई। वहीं मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
तीन में से एक बेटी शादीशुदा, एक है बेटा

मृतका के पति की करीब पांच साल पहले ही मौत हो गई थी। पति के स्थान पर वह अनुकंपा नियुक्ति पर लगी थी। तभी से वह सिविल लाइंस स्कूल में कार्यरत थी। वह छुट्टी वाला दिन होने के कारण रविवार को ससुराल टूंडला जा रही थी। मृतका के तीन बेटियां है, इनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि एक बेटा पढ़ाई कर रहा है।
एक दिन पहले भी हो चुकी है एक युवक की दर्दनाक मौत

गत दिवस जयपुर-आगरा मार्ग स्थित डालमिया डेयरी के पास बाइक सवार युवक अचानक दूसरी तरफ जाने के लिए डिवाइडर से क्रॉस कर रहा था। अचानक दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक कई फुट दूर उलझ कर जा गिरा। जिससे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, हादसे में कार सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकराई। हादसे के दौरान कार के एयरवैग खुल गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शास्त्रीनगर निवासी राजवीर सिंह (32) पुत्र मोहन सिंह के रूप में हुई। जिस पर उसके परिजनों को सूचना दी। मृतक ठेकेदारी का कार्य करता था। वह सेवर की तरफ आनी साइट पर बाइक से जा रहा था। मृतक के पिता मोहन सिंह वार्ड नम्बर 55 से नगर निगम पार्षद हैं। हादसे की सूचना पर परिजन जिला आरबीएम अस्पताल पहुंच गए। यहां पर राजवीर सिंह की मौत की खबर सुनकर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल पहुंची पत्नी गुडिया आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसे बाद में परिजन घर ले गए। मृतक की एक बेटी जयशिखा (12) व पुत्र आदित्य (6) का है।

Hindi News / Bharatpur / बेटी से कहा ध्यान रखना…सुबह आ जाऊंगी, लेकिन आधा घंटे बाद ही घर आया मां का शव!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.