भरतपुर

मोदी सरकार की इस योजना का राजस्थान में बुरा हाल, 2 साल से लगा हुआ है ‘ब्रेक’

PM Awas Yojana 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं।

भरतपुरJul 03, 2023 / 03:17 pm

Nupur Sharma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भरतपुर। PM Awas Yojana 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। यह राशि सीधे लाभार्थी के खाते में डाली जाती है। इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के लोगों को 1 लाख 20 हजार और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 1 लाख 30 हजार रुपए घर बनाने के लिए दिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक स्वीकृत घरों को पूरा करने के लिए इस योजना को 31 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन इस विस्तारित अवधि के दौरान योजना के तहत कोई अतिरिक्त घर स्वीकृत नहीं करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें

अमरनाथ यात्रा में जंक-अनहेल्थी फूड बैन, अब मिलेगा सिर्फ हेल्दी फूड, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से वर्ष 2015 में यह योजना शुरू की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे मजदूर जो घर बनाने में असमर्थ हैं, उन्हें घर बनाने के लिए सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत झुग्गियों एवं कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है।

पीएम आवास योजना में जिले की स्थिति
ब्लॉक लक्ष्य पूर्ण अपूर्ण प्रतिशत
सेवर 46 34 12 73.91
नगर 94 71 23 75.53
कुम्हेर 02 2 0 100
उच्चैन 08 4 3 57.14
कामां 01 0 1 0.00
कुल 151 111 39 74.00

(नोट : उच्चैन की ग्राम पंचायत अघापुर की लाभार्थी की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में एप पर परिवार के सदस्यों के नाम प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं।)

यह भी पढ़ें

UCC इशू पर बोले ओवैसी, ‘जबरन थोपना चाहती है मोदी सरकार’

फिलहाल सरकार की ओर से कोई स्वीकृति नहीं आ रही है। ऐसे में नए आवास स्वीकृत नहीं हुए हैं। पुराने में ज्यादातर के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है।
– तरुण शर्मा, एक्सईएन, ग्रामीण प्रकोष्ठ जिला परिषद भरतपुर

Hindi News / Bharatpur / मोदी सरकार की इस योजना का राजस्थान में बुरा हाल, 2 साल से लगा हुआ है ‘ब्रेक’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.