scriptहम भी किसी से कम नहीं…नदबई की बेटी ऋषिका मुदगल ने जीता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का खिताब | Miss and Mrs. India glam title | Patrika News
भरतपुर

हम भी किसी से कम नहीं…नदबई की बेटी ऋषिका मुदगल ने जीता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का खिताब

-देशभर के हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ जीता टाइटल क्राउन, जिले का नाम किया रोशन

भरतपुरJan 07, 2021 / 01:41 pm

Meghshyam Parashar

हम भी किसी से कम नहीं...नदबई की बेटी ऋषिका मुदगल ने जीता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का खिताब

हम भी किसी से कम नहीं…नदबई की बेटी ऋषिका मुदगल ने जीता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का खिताब

भरतपुर. जिले में नदबई की रहने वाली मोहन सिंह व अनिता मुदगल की बेटी ऋषिका मुदगल ने जयपुर में आयोजित हुए नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम 2021 में विजेता बनकर व टाइटल क्राउन का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। ऋषिका को देशभर से हुए ऑडिशन के बाद फाइनलिस्ट के लिए चुना गया था, फिर तीन दिन तक चले फाइनल शो में उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन, आत्मविश्वास व कुशलता के दम पर इस ब्यूटी पेजेंट का टाइटल अपने नाम किया। ऋषिका ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा भरतपुर के जेएनवी स्कूल से हुई है और संस्कार कॉलेज से उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त की है। ऋषिका इस जीत का सारा श्रेय अपने माता पिता को देती हैं। कार्यक्रम में जूरी मेंबर्स के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिशा, मिसेज इंडिया ग्लैम डॉ. मनप्रीत तनेजा, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अनुपमा सोनी, मिसेज इंडिया नार्थ दीप्ति चौधरी व डॉ प्रतिभा उपस्थित रहे। इसके अलावा इस ब्यूटी पेजेंट की ख़ास बात यह रही कि यहां पर किसी भी फाइनलिस्ट को हार का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि पूरे देश से चयनित इन सभी 27 फाइनलिस्टों को विभिन्न कैटेगरी के टाइटल के साथ क्राउनीगं एवं मुमेन्टो, शेशे प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्योंकि हजारों की संख्या में अलग अलग क्षेत्रों से चयनित की गई ये सभी फाइनलिस्ट एक से बढ़कर एक थी।
आत्मविश्वास के साथ हर चुनौती का करें सामना

विजेता ऋषिका ने कहा कि अगर किसी भी चुनौती का सामना आत्मविश्वास के साथ किया जाए तो सफलता संभव है। आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। सिर्फ आत्मविश्वास की बात है। आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में महिलाओं ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। समाज में व्याप्त कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को भी मिटाने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि बेटियां भी बेटों के समान ही सफलता प्राप्त कर परिवार, देश व समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।

Hindi News / Bharatpur / हम भी किसी से कम नहीं…नदबई की बेटी ऋषिका मुदगल ने जीता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो