भरतपुर

स्कूल बस में घुसे बदमाश…और छात्र-छात्राओं के साथ की शर्मनाक हरकत!

-स्कूल बस में घुसकर मारपीट में चार घायल, रोका राज्यमंत्री का काफिला
-भरतपुर रोड के गांव धौर्र नगला की घटना, घंटों तक विरोध, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

भरतपुरOct 04, 2024 / 09:56 pm

Meghshyam Parashar

जिले में भरतपुर रोड स्थित गांव धौर्र नगला में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे ईको गाडी व बाइकों से आए करीब 15-20 बदमाशों ने भरतपुर की एक निजी स्कूल बस को रोका और बस में घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की। इसमें दो छात्र व दो छात्रा चोटिल हुए हैं। आक्रोशित अभिभावक व छात्र-छात्रा उच्चैन थाने पहुंचे। जहां काफी देर तक गिरफ्तारी की मांग का आश्वासन नहीं मिलने पर बयाना से लौट रहे राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के काफिले को रोक लिया।
जानकारी के अनुसार निजी स्कूल बस चालक हरगोविंद पुत्र महेशचंद बाबा सुग्रीव विद्यापीठ भरतपुर में चालक के पद पर कार्यरत है। दोपहर दो बजे बस में बच्चों को लेकर भरतपुर से रवाना हुआ। इसके बाद बस में सवार आयुष पुत्र राजवीर निवासी जयचौली कुछ लोगों को फोन करके सूचना देता रहा, जब बस नगला धौर्र और जयचौली के पास आई तभी एक ईको गाड़ी व बाइकों से करीब 15-20 लोग आए। इनमें से कुछ की पहचान राहुल पुत्र प्रभु मीणा निवासी जयचौली, अमित मीणा निवासी उच्चैन, आयुष पुत्र राजवीर निवासी जयचौली ने सभी बदमाशों को जिनके पास लाठी,डंडे पिस्टल,पंच इत्यादि लेकर बस में घुस आए और आयुष ने सभी की तरफ इशारा करके बोला इनको मारो और आयुष ने कुछ लोगों के साथ मिलकर छात्राओं की स्कूली यूनीफार्म फाड़े। जब बस में सवार अन्य बच्चों ने इसका विरोध किया तो डंडों से उनको पीटने लगे और बच्चों की कनपटी पर पिस्टल रखकर पैर पकड़वाए। इसका वीडियो आयुष ने बनाया। बदमाशों ने हमारे साथ भी मारपीट कर वेतन के मिले 10 हजार रुपए को मुझे पिस्टल दिखाकर छीन ले गए। घटना में कुछ बच्चे चोटिल हुए है। वहीं घटना को लेकर गहनौली, लखनपुर व उच्चैन थाना पुलिस जाप्ता ने बदमाशों को तलाश करना शुरू कर दिया है।
राज्यमंत्री के आश्वासन पर मामला शांत

घटना के बाद आक्रोशित छात्र-छात्रा व उनके परिजन उच्चैन थाने पर आ गए और बदमाशों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं बयाना से लौट रहे नगर विधायक एवं राज्य गृहमंत्री जवाहरसिंह को उच्चैन तिराहे पर रोककर बच्चों ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि ईको गाडी व बाइकों पर आए बदमाशों ने बस को रुकवाकर हमारे से मारपीट की है। छात्राओं के यूनीफार्म भी फाड़ दिए गए। मंत्री जवाहरसिह बेढम ने थानाप्रभारी को फोन कर चेतावनी देते हुए कहा कि इलाके में गुंडागर्दी का नाम निशान भी नहीं रहना चाहिए।

Hindi News / Bharatpur / स्कूल बस में घुसे बदमाश…और छात्र-छात्राओं के साथ की शर्मनाक हरकत!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.