भरतपुर

जिप सदस्य के दावेदार डेढ़ लाख व पंस सदस्य खर्च कर सकेंगे 75 हजार

राज्य सरकार की ओर से घोषित पंचायतीराज संस्था आम चुनाव-2021 की लोकसूचना बुधवार को जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

भरतपुरAug 12, 2021 / 02:27 pm

Meghshyam Parashar

जिप सदस्य के दावेदार डेढ़ लाख व पंस सदस्य खर्च कर सकेंगे 75 हजार

भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से घोषित पंचायतीराज संस्था आम चुनाव-2021 की लोकसूचना बुधवार को जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 15 अगस्त के रविवार के अवकाश को छोड़कर नामांकन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 16 अगस्त तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से, 18 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी तथा तीन बजे पश्चात प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन एवं सूची का प्रकाशन तथा आवश्यक होने पर सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को, द्वितीय चरण का मतदान 29 अगस्त को एवं तृतीय चरण का मतदान एक सितम्बर को किया जाएगा तथा मतगणना चार सितम्बर को सुबह नौ बजे से जिला मुख्यालय पर की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत गुप्ता ने बताया कि जिला प्रमुख एवं प्रधान का चुनाव छह सितम्बर को एवं उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधानों का चुनाव सात सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिये निर्धारित तिथियों को सुबह 10 बजे से जिला परिषद एवं पंचायत समितियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा सुबह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा। सुबह साढ़े 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर एक बजे तक नाम वापसी, उसके पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा एवं आवश्यक होने पर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। तत्पश्चात मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में जिला परिषद के सदस्य पद का निर्वाचन 26 अगस्त को किया जाएगा तथा निर्वाचन के प्रथम चरण में पंचायत समिति बयाना, वैर, भुसावर, एवं रूपवास, द्वितीय चरण में पंचायत समिति कामां, पहाड़ी, नगर एवं डीग तथा तृतीय चरण में पंचायत समिति कुम्हेर, नदबई, उच्चैन एवं सेवर के सदस्य पदों का निर्वाचन कराया जाएगा। वहीं जिला परिषद् सदस्य पद के दावेदार डेढ़ लाख रुपए व पंचायत समिति सदस्य पद के दावेदार 75 हजार रुपए चुनाव व्यय कर सकेंगे। इससे अधिक करने पर कार्रवाई का भी प्रावधान रखा गया है।
नामांकन: अधिकतम दो समर्थकों को साथ ला सकेंगे प्रत्याशी

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पंचायतीराज संस्था आम चुनाव-2021 की नामांकन प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे नामांकन के दौरान अधिकतम दो व्यक्ति साथ लाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने प्रत्याशियों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर क्षेत्र का जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, एडीएम (प्रशासन) बीना महावर, एडीएम शहर केके गोयल सहित प्रशासनिक टीम के साथ अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जाप्ता लगाकर अनावश्यक भीड़ न होने दें।
पंचायतीराज चुनाव के तहत निकली आरक्षण लॉटरी

जिले में पंचायतीराज संस्था आम चुनाव-2021 के लिए जिला परिषद वार्ड की विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए लॉटरी के माध्यम से वार्डों का आरक्षण कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद के 37 वार्डों में से वार्ड संख्या एक, पांच, छह, आठ, नौ, 11, 17, 25, 29 एवं 32 में सामान्य, वार्ड संख्या तीन, चार, 16, 19, 21, 22, 24, 27, 31 एवं 37 में सामान्य महिला, वार्ड संख्या 10, 14, 18 एवं 23 में एससी पुरुष, वार्ड संख्या सात, 12, 13 एवं 28 में एससी महिला, वार्ड संख्या 26 में एसटी पुरुष, वार्ड संख्या 20, 30, 34 एवं 35 में ओबीसी पुरुष, वार्ड संख्या दो, 15, 33 एवं 36 में ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुई।

Hindi News / Bharatpur / जिप सदस्य के दावेदार डेढ़ लाख व पंस सदस्य खर्च कर सकेंगे 75 हजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.