भरतपुर

VIDEO#मीरा से बनी आरव ने नेशनल प्लेयर संग लिए सात फेरे

-प्यार चढ़ा परवान: जेंडर बदलवाकर रचाई शादी- डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक है आरव- आरव को उसकी बहनें बांधती हैं राखी और भांजे बुलाते हैं मामा

भरतपुरNov 07, 2022 / 12:09 pm

Meghshyam Parashar

VIDEO#मीरा से बनी आरव ने नेशनल प्लेयर संग लिए सात फेरे

भरतपुर/डीग. कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है… मगर यह बात जेंडर को लेकर हो तो चौंकना लाजिमी है। इस कहावत को जेंडर बदलवाकर चरितार्थ कर दिखाया डीग के बड़ेसरा गांव की मीरा से बने आरव ने। डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक मीरा कुंतल (जेंडर चेंज कराने के बाद अब आरव) लड़का बन गई हैं। लोग अब उसे मीरा नहीं आरव कुंतल के नाम से ही पुकारते हैं।
दरअसल, मीरा पैदा तो लड़की के रूप में हुई थी मगर उसके हाव भाव लड़कों जैसे थे। चिकित्सकों की राय में इसे डिस्फोरिया कहा जाता है। आखिरकार मीरा ने वर्ष 2019 में अपने माता-पिता की अनुमति से जेंडर चेंज कराने का निर्णय लिया। इसके बाद 25 दिसंबर 2019 से दिल्ली के एक हॉस्पिटल में जेंडर चेंज की सर्जरी प्रक्रिया 2021 तक चली। इन तीन वर्षों में मीरा की स्टूडेंट कल्पना ने पूरा ख्याल रखा। इस दौरान कल्पना और मीरा से बने आरव का इश्क परवान चढऩे लगा। प्यार इतना गहरा हुआ कि दोनों ने शादी कर दाम्पत्य जीवन बिताने का फैसला कर लिया। हाल ही में चार नवंबर को कल्पना और आरव दोनों परिवारों की सहमति से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। आरव के पिता वीरी सिंह ने बताया कि मीरा उसकी चार बेटियों में सबसे छोटी बेटी थी। आरव को अब उसकी बहनें बतौर भाई राखी बांधती हैं और भांजे उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं।
नेशनल प्लेयर हैं कल्पना, दुबई में खेलेगी प्रो-कबड्डी

आरव की हमसफर बनी कल्पना कबड्डी की होनहार खिलाड़ी रही है। डीग के गांव नगला मोती निवासी कल्पना ने 10वीं में पढ़ाई के दौरान कबड्डी कोच मीरा कुंतल (अब आरव) के निर्देशन में पहली बार राज्य स्तर पर कबड्डी में परचम फहराया। कल्पना ने कक्षा 11वीं व 12वीं में भी स्टेट लेवल पर खेलने के साथ ग्रेजुएशन के दौरान नेशनल लेवल पर 2021 में महाराष्ट्र में दमखम दिखाया। कल्पना अब जनवरी 2023 में इंटरनेशनल प्रो-कबड्डी में भाग लेने दुबई जाएगी।
आरव भी नेशनल प्लेयर

वर्ष 2016 से राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक मीारा कुंतल भी खेलों का उत्कृष्ट खिलाड़ी रही है। मीरा क्रिकेट में नेशनल लेवल पर तीन एवं हॉकी में चार बार खेल चुकी है। अब आरव अपने विद्यालय के विद्यर्थियों को कबड्डी और बॉलीवॉल की कोचिंग देकर उन्हें स्टेट लेवल तक ले जा रहे हैं।

Hindi News / Bharatpur / VIDEO#मीरा से बनी आरव ने नेशनल प्लेयर संग लिए सात फेरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.