भरतपुर

बैंक में नकदी निकालने कतार में खड़ा व्यक्ति बेहोश होकर गिरा

शहर में सुपर मार्केट पीएनबी बैंक शाखा के बाहर सोमवार दोपहर नकदी निकालने के लिए खड़ा एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।

भरतपुरNov 21, 2016 / 10:06 pm

शहर में सुपर मार्केट पीएनबी बैंक शाखा के बाहर सोमवार दोपहर नकदी निकालने के लिए खड़ा एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी। जिस पर उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी तबियत में सुधार बताया जा रहा है।

सेवर थाना अंतर्गत गांव मलाह निवासी रमेश (40) पुत्र मनोहर सुबह करीब 8 बजे नकदी निकालने के लिए सुपर मार्केट स्थित पीएनबी बैंक से खाते से नकदी निकालने आया था।
वह बैंक के बाहर लगी कतार में खड़ा था। दोपहर करीब 12 बजे अचानक वह लडख़ड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा। कतार में खड़े अन्य लोगों ने उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी।
जिस पर चेतक पुलिस टीम ने उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।

Hindi News / Bharatpur / बैंक में नकदी निकालने कतार में खड़ा व्यक्ति बेहोश होकर गिरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.