भरतपुर

महात्मा ज्योतिबा फुले को मिलना चाहिए भारत रत्न

– सैनी समाज की महापंचायत में उठाई मांग, रैली निकाल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

भरतपुरMay 06, 2022 / 09:32 pm

Meghshyam Parashar

महात्मा ज्योतिबा फुले को मिलना चाहिए भारत रत्न

भरतपुर. सैनी, कुशवाह, यदुवंशी, शाक्य व मौर्य समाज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक रिसोर्ट में महापंचायत की गई। महापंचायत की मुख्य अतिथि एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाह रहीं। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय फुले बिग्रेड अध्यक्ष सीपी सैनी रहे। वहीं अध्यक्षता डीग नगर पालिका के चेयरमैन निरंजन ङ्क्षसह टकसालिया ने की। इसमें समाज के उत्थान के बारे में चर्चा कर सरकार से विभिन्न मांग की गई। इसके बाद शहर के मुख्य बाजारों ने होकर रैली निकाल जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। महापंचायत में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाह ने महात्मा ज्योतिबा फूले एवं सावित्री बाई फुले को भारत रत्न दिलाने, इनके नाम पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, 12 प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को उठाया। उन्होंने कहा कि माली समाज देश में बड़ी आबादी है। किसी भी क्षेत्र में इन्हें सहयोग न मिलने पर ये पिछड़ रहे हैं। सरकारी क्षेत्र के साथ ही ऐसी निजी कंपनियों में 12 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए, इनका टर्न ऑवर 500 करोड़ रुपए या इससे अधिक हो। उन्होंने कहा कि यदि भारत सरकार ने शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया तो महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुलेे को भारत रत्न दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जरिए मांग करेंगे। ऑल इण्डिया सैनी समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। पार्षद किशोर सैनी ने 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश की मांग की। इस दौरान महात्मा ज्योतिवा फुले माली समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष रामगोपाल सैनी एडवोकेट, अलवर के पप्पू प्रधान, वासुदेव कुशवाह, श्रीचंद, बनै सिंह, रमनलाल, दौसा के गिर्राज सैनी, कुम्हेर के तोताराम गिरदावर ने भी विचार व्यक्त किए।
बोले…वरना प्रदेशभर में किया जाएगा आंदोलन

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय फुलेे बिग्रेड अध्यक्ष सीपी सैनी ने कहा कि समाज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को जिलास्तर से ज्ञापन दिए जा रहे हैं। यदि राज्य सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो मजबूरन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा। महापंचायत के बाद समाज के लोगों ने भीमा रिसोर्ट से मुख्य बाजार से होते हुए रैली निकाली जो जिला कलक्ट्रेट पहुंच समाप्त हुई। इसके बाद समाज के 11 सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर केदार सैनी, जुगल किशोर सैनी, चतर सिंह सैनी, मनीष सैनी, उदयभान सैनी, राहुल अजमेरिया सुखदेव, रामदयाल कुशवाह, रामरूप कंजौली, लेखराज सैनी, मुकेश चेयरमैन वैर और देशराज सैनी मौजूद रहे।

Hindi News / Bharatpur / महात्मा ज्योतिबा फुले को मिलना चाहिए भारत रत्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.