बोले…वरना प्रदेशभर में किया जाएगा आंदोलन विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय फुलेे बिग्रेड अध्यक्ष सीपी सैनी ने कहा कि समाज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को जिलास्तर से ज्ञापन दिए जा रहे हैं। यदि राज्य सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो मजबूरन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा। महापंचायत के बाद समाज के लोगों ने भीमा रिसोर्ट से मुख्य बाजार से होते हुए रैली निकाली जो जिला कलक्ट्रेट पहुंच समाप्त हुई। इसके बाद समाज के 11 सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर केदार सैनी, जुगल किशोर सैनी, चतर सिंह सैनी, मनीष सैनी, उदयभान सैनी, राहुल अजमेरिया सुखदेव, रामदयाल कुशवाह, रामरूप कंजौली, लेखराज सैनी, मुकेश चेयरमैन वैर और देशराज सैनी मौजूद रहे।