scriptभरतपुर स्थापना दिवस पर दिखेगा दीपावली जैसा नजारा, घर-घर जलेंगे दीपक | Lamps will burn from house to house | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर स्थापना दिवस पर दिखेगा दीपावली जैसा नजारा, घर-घर जलेंगे दीपक

-288वें स्थापना दिवस को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

भरतपुरJan 30, 2021 / 05:36 pm

Meghshyam Parashar

भरतपुर स्थापना दिवस पर दिखेगा दीपावली जैसा नजारा, घर-घर जलेंगे दीपक

भरतपुर स्थापना दिवस पर दिखेगा दीपावली जैसा नजारा, घर-घर जलेंगे दीपक

भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि भरतपुर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनसहभागिता जोड़कर भव्य एवं वृहद रूप प्रदान करें। जिला कलक्टर डिडेल ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित 288वां भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर स्थापना दिवस में अवसर पर होने वाले कार्यक्रम गुणवत्ता पूर्ण एवं भरतपुर के इतिहास पर आधारित हों। इससे भावी पीढी को संदेश मिल सके।
उन्होंने कहा कि भरतपुर स्थापना दिवस के आयोजन में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा साथ ही इस कार्यक्रम को सरकारी रूप देने के स्थान पर स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जोडऩे का प्रयास करें साथ ही भरतपुर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराएं। उन्होंने 19 फरवरी को महाराजा सूरजमल प्रतिमा पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में मेगा मास्क वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। इसमें विद्यालयी छात्रा-छात्राओं एवं पर्यटन विभाग के कलाकारों की सांस्कृतिक विधाओं की प्रस्तुति के साथ ही मेगा मास्क वितरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि वे भरतपुर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या 18 फरवरी को प्रत्येक घर में 5-5 दीपक जलाकर भरतपुर में सुख, शांति, अमन-चैन बनाए रखने एवं कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी का निर्वहन करें। लोहागढ विकास परिषद के जिला समन्वयक योगेश कुमार शर्मा ने भरतपुर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भरतपुर स्थापना दिवस का आगाज महाराजा सूरजमल जयंती के अवसर पर 13 फरवरी को यातायात चौराहा स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर महाराजा सूरजमल स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 14 फरवरी से 18 फरवरी तक नगर निगम के सहयोग से शहर के समस्त वार्डों को चिन्हिकृत कर विशेष सफाई अभियान कराया जाएगा। 18 फरवरी को सुबह सात बजे राष्ट्रीय केवलादेव उद्यान में आयुर्वेद विभाग की ओर से हैरिटेज वॉक एवं योग के बारे में विशेष जानकारी व काढा वितरण, सुबह आठ बजे प्रमुख चौराहों पर विशेष सफाई अभियान के साथ रंगोली सजावट, शाम छह बजे लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर एवं बिहारीजी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर दीपदान सहित लोहागढ दुर्ग, शहर के ऐतिहासिक दरवाजों एवं प्रमुख चैराहों पर सजावटी रोशनी की जाएगी। 19 फरवरी को सुबह 5:30 बजे किला परिषद स्थित बिहारीजी के मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सुबह आठ बजे फुलवारी से कलश यात्रा प्रारंभ होकर सुबह नौ बजे किला स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर जनमहायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सुबह 10 बजे यातायात चौराहे पर महाराजा सूरजमल प्रतिमा पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम तथा दोपहर 12 बजे स्थानीय विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में मेगा मास्क वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में एडीएम शहर केके गोयल, एसडीएम दामोदर सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल, अग्रणी बैंक प्रबंधक कैप्टन रविन्द्र पाण्डे, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खण्डेलवाल, लोहागढ विकास परिषद के कार्यक्रम संयोजक अनुराग गर्ग, डॉ अशोक गुप्ता, दिनेश पाराशर, डॉ हरेन्द्र चीमा, सुरेश चतुर्वेदी, गायत्री शक्ति पीठ के खूबीराम शर्मा एवं ललित सिंघल आदि उपस्थित थे।

Hindi News/ Bharatpur / भरतपुर स्थापना दिवस पर दिखेगा दीपावली जैसा नजारा, घर-घर जलेंगे दीपक

ट्रेंडिंग वीडियो