भरतपुर

Kuldeep Jaghina Murder Case में उपयोग में ली गई रिवॉल्वर पुलिस के लिए बनी पहेली

Kuldeep Jaghina Murder Case: जिले के बहुचर्चित गैंगस्टर कृपाल जघीना एवं गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड में अब मृतक कृपाल की रिवॉल्वर का लाइसेंस सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

भरतपुरAug 08, 2023 / 02:45 pm

Nupur Sharma

भरतपुर @ पत्रिका। Kuldeep Jaghina Murder Case: जिले के बहुचर्चित गैंगस्टर कृपाल जघीना एवं गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड में अब मृतक कृपाल की रिवॉल्वर का लाइसेंस सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। भाजपा नेता रहे कृपाल जघीना के खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज थे। हिस्ट्रीशीट खुलने के बावजूद भी कृपाल के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर थी। 4 सितंबर 2022 को कृपाल की मौत के बाद भी उसके परिजनों ने यह रिवाल्वर पुलिस को सरेंडर भी नहीं कराई। बाद में इसी रिवाल्वर से कृपाल के भतीजे पंकज ने 12 जुलाई को कुलदीप जघीना की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में शख्स ने On Camera 80 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी, वीडियो वायरल

कृपाल की रिवॉल्वर के लाइसेंस को लेकर अभी भी पुलिस के अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हत्याकांड को करीब एक माह होने को है, लेकिन कृपाल की रिवॉल्वर पहेली बनी हुई है। पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। अभी तक कुलदीप की हत्या करने के लिए उपयोग में ली गई रिवॉल्वर को लेकर पुलिस अधिकारी एकमत निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। पुलिस यह तो मान रही है कि कुलदीप हत्याकांड में जितने हथियार उपयोग में लिए गए थे उनमें से अधिकांश हथियार आरोपियों की निशान देही से बरामद कर लिए गए हैं। उनमें से एक रिवॉल्वर गैंगस्टर कृपाल जघीना की है। रिवॉल्वर को लेकर विरोधावासी बयान सामने आ रहे हैं।

कुलदीप जघीना हत्याकांड में बदमाशों द्वारा उपयोग में ली गई एक रिवॉल्वर कृपाल जघीना की भी थी। जिसका कोई लाइसेंस नहीं था, वह बगैर लाइसेंसी थी।- सीताराम आरपीएस, सीओ भुसावर

प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि रिवॉल्वर का लाइसेंस यूपी से जारी हुआ है। ऐसे में यहां इसका रिकॉर्ड संधारण नहीं किया गया है। जल्द ही इस संबंध में जांच पूरी कर मामले का खुलासा किया जाएगा। – मृदुल कच्छावा, पुलिस अधीक्षक भरतपुर

यह भी पढ़ें

खिड़की तोड़कर होटल में घुसे युवकों ने होटलकर्मी को जमकर पीटा… CCTV में कैद होने के बाद किया ऐसा जिससे ना पकड़ पाए Police!

कुलदीप जघीना हत्याकांड में बदमाशों द्वारा उपयोग में लिए गए हथियारों में से एक रिवॉल्वर से भी गोलियां चलाई थीं। वह रिवॉल्वर कृपाल जघीना की थी, जिसकी पूर्व में ही हत्या हो चुकी थी। वह रिवॉल्वर लाइसेंसी थी, जिसका लाइसेंस कृपाल ने आगरा से लिया हुआ था। यहां हमने जांच कराई थी, भरतपुर जिले से कृपाल को लाइसेंस का कोई लाइसेंस जारी नहीं हुआ। उक्त मामले का अनुसंधान हलैना थानाधिकारी कर रहे हैं।-बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस विशेषाधिकारी डीग

Hindi News / Bharatpur / Kuldeep Jaghina Murder Case में उपयोग में ली गई रिवॉल्वर पुलिस के लिए बनी पहेली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.